Biodata Maker

मध्यप्रदेश में गूंज रहे परिवर्तन के स्वर : सिंधिया

Webdunia
शनिवार, 22 सितम्बर 2018 (17:12 IST)
शिवपुरी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं चुनाव अभियान समिति के मध्यप्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उल्टी गिनती शुरू हो गई और हर तरफ परिवर्तन के स्वर गूंज रहे हैं।
 
 
सिंधिया ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने लगभग 40 जिलों का दौरा किया। सभी तरफ से परिवर्तन के स्वर गूंज रहे हैं। अब जनता परिवर्तन चाहती है तथा 14 साल के भारतीय जनता पार्टी के बेमिसाल कार्यकाल में प्रदेश बेहाल हो गया है। युवाओं के लिए रोजगार नहीं है, किसानों के लिए बिजली पूरी नहीं मिलती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री घोषणाएं कर जाते हैं, पर उन पर अमल नहीं होता।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता मतदान की तारीख का इंतजार कर रही है। वर्तमान सरकार के बोरिया-बिस्तर बांधने का समय आ चुका है। मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन अभी नहीं हो पाया है, लेकिन चर्चा अभी भी चल रही है। प्रदेश में कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची किस्तों में ही निकलेगी। यह सूची 2 या 3 किस्तों में निकल सकती है। 1-1 सीट पर पूर्ण रूप से चर्चा के बाद सूची जारी की जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि हम भाजपा नेताओं की तरह यह नहीं कहते कि 'अबकी बार 200 के पार', लेकिन हम यह जरूर कहते हैं कि 'कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा।' उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार का इतिहास रचा है तथा भ्रष्टाचार का विकेंद्रीकरण भी किया है। सिंधिया ने अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम संशोधन के बारे में कहा कि उनकी स्पष्ट सोच यही है कि केंद्र एवं प्रदेश में जिसकी सरकारें हैं। आज समय आ गया है उनके जवाब देने का।
 
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि राफेल ढील में भ्रष्टाचार हुआ है। इस मामले में फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा है कि भारत सरकार ने उनसे डील करने के लिए कहा कि यूपीए सरकार ने 126 एयरक्राफ्ट का सौदा 67 हजार करोड़ में किया था जबकि एनडीए सरकार ने 36 एयरक्राफ्ट का सौदा 65 हजार करोड़ में किया है। इससे यह प्रतीत होता है कि मामले में भ्रष्‍टाचार हुआ है और यह राष्‍ट्र के साथ धोखा है।
 
उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार भले ही बुलेट ट्रेन न चला पाई हो, लेकिन डीजल एवं पेट्रोल के दाम बुलेट ट्रेन की गति से बढ़ रहे हैं जिससे आम आदमी परेशान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सही कहते हैं कि जो 70 वर्षों में नहीं हो पाया, वह उनकी सरकार ने कर दिया। रुपए की कीमत भी इतनी घट गई कि वह कोमा में चली गई है। पाकिस्‍तान के मसले पर भी उनकी कोई स्‍पष्‍ट नीति नहीं है। एक दिन कहते हैं कि चर्चा होगी फिर कहते है कि कोई चर्चा नहीं की जाएगी। कश्‍मीर में जवानों की हत्‍या हो रही है और सरकार बार-बार बयान बदल रही है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

NCR–यूपी में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए योगी सरकार की बड़ी पहल, एक्शन प्लान तैयार

वडोदरा में SIR के काम के दौरान टीचर की मौत, हार्टअटैक की आशंका, 4 दिन में 4 BLO की मौत

Delhi में ISI का हथियार मॉड्यूल ध्वस्त, 4 गिरफ्तार, बड़ी साजिश की थी तैयारी

Bihar Politics : बिहार में नीतीश कुमार के साथ आने के लिए तैयार AIMIM चीफ ओवैसी, लेकिन रख दी एक शर्त

G-20 Summit 2025 में PM मोदी-मेलोनी की मुलाकात के चर्चे, सामने आया वीडियो

सभी देखें

नवीनतम

इजराइल ने बेरूत पर बोला हमला, हिजबुल्ला प्रमुख को बनाया निशाना

दिल्ली की जहरीली हवा पर प्रदर्शन, इंडिया गेट पर बवाल, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर मिर्ची स्प्रे किया

बण्डा को मिली सांदीपनि विद्यालय भवन की सौगात, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया लोकार्पण

विरासत से विकास के पथ पर अग्रसर है गंजबासौदा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

कॉप30 : जलवायु वित्त में वृद्धि, जीवाश्म ईंधन से हटने की योजना के संकल्प

अगला लेख