भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस हर दिन में एक नया दांव चल रही है। इस बीच दशहरा के दिन कमलनाथ के एक ट्वीट से भाजपा में हड़कंप मच गया है।
दरअसल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि 40 दिन 40 सवाल-मोदी सरकार के मुंह से जानिए मामा सरकार की बदहाली का हाल, साथियों, खुद मोदी सरकार ने जो सवाल शिवराज सरकार की नाकामियों पर खड़े किए हैं, 20 अक्टूबर से 28 नवंबर तक हम उसे रोज उजागर करेंगे, बुराई के प्रतीक रावण दहन के बाद से बदहाली के प्रतीक शिवराज सरकार के विसर्जन तक'।
वहीं कमलनाथ के इस ट्वीट के बाद भाजपा के खेमे में हलचल बढ़ गई है। अब सबकी नजर 20 अक्टूबर यानी शनिवार पर टिक गई है कि कांग्रेस शिवराज सरकार को घेरने के लिए ऐसे कौनसे सवाल पूछेगी, वहीं ये भी तय है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, दोनों ही दल एक-दूसरे को घेरने के हर सियासी दांव चलेंगे।