Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पच्चीस हजार से अधिक निर्वाचन कर्मी डालेंगे डाक मतपत्र

Advertiesment
हमें फॉलो करें पच्चीस हजार से अधिक निर्वाचन कर्मी डालेंगे डाक मतपत्र
, सोमवार, 29 अक्टूबर 2018 (19:58 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आगामी विधानसभा निर्वाचन में जिले की सातों विधानसभा के 25 हजार से अधिक कार्मिक निर्वाचन कार्य में संलग्नता के चलते डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
 
 
इस कार्य हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ. पवन कुमार ने बताया कि निर्वाचन कार्य में लगे लगभग 15,000 कार्मिक, 8,000 सुरक्षाकर्मी, निर्वाचन परिवहन कार्य में लगे अमले के 1,500 कार्मिक तथा सैन्य/ सशस्त्र बलों के 1,120 कर्मियों को डाक मतपत्र हेतु आवेदन निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में दिया गया है।
 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाडे ने निर्देशित किया है कि कोई भी व्यक्ति मतदान की सुविधा से वंचित न रहे तथा निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शी निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

त्योहारों पर सावधान, नकली मावे की मिठाई खाई तो हो सकती हैं भयानक बीमारियां...