हृदय रोग से जुड़े लक्षणों में मानसिक स्वास्थ्य की भूमिका समझाने के तरीके

डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी
एक हृदय रोग विशेषज्ञ मरीजों को यह समझाने में मदद कर सकते हैं कि उनके लक्षण सिर्फ हृदय से नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य से भी जुड़े हो सकते हैं, जैसे कि एंग्जायटी डिसऑर्डर या डिप्रेशन। इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि मरीज की बात को ध्यान से सुना जाए और उनके अनुभवों को समझा जाए।

जब मरीज यह महसूस करें कि डॉक्टर उनकी समस्या को सही से समझ रहे हैं, तब उन्हें यह बताया जा सकता है कि उनके शारीरिक लक्षणों के पीछे मानसिक स्वास्थ्य का भी योगदान हो सकता है।

मरीजों को यह समझाना कि एंग्जायटी और डिप्रेशन जैसी स्थितियां तेज़ दिल की धड़कन, सीने में दर्द या सांस फूलने जैसे लक्षण पैदा कर सकती हैं, उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति के बीच के संबंध को स्पष्ट करता है। इससे वे यह समझने लगते हैं कि दोनों ही पहलू एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।

यदि हृदय से जुड़ी सभी जांच सामान्य आती हैं, लेकिन मरीज के लक्षण फिर भी बने रहते हैं, तो यह संकेत हो सकता है कि समस्या मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी है। उदाहरण देकर समझाएं कि मानसिक तनाव के कारण भी हृदय संबंधी लक्षण उत्पन्न हो सकते हैं। इससे मरीज इस तथ्य को स्वीकार करने में अधिक सहज महसूस करेंगे।
 
मरीज को एक मनोचिकित्सक से मिलने का सुझाव देते समय इसे समग्र स्वास्थ्य की दिशा में एक कदम के रूप में पेश करें। उन्हें यह समझाने का प्रयास करें कि मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने से उनके शारीरिक लक्षणों में भी सुधार आ सकता है। इसके साथ ही, नियमित व्यायाम, ध्यान और अच्छी नींद जैसी जीवनशैली में बदलाव की चर्चा करें, जो मानसिक और शारीरिक दोनों ही स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

इस तरह, मरीज धीरे-धीरे यह समझने लगते हैं कि मानसिक स्वास्थ्य का उनके शारीरिक लक्षणों पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है और इस पर ध्यान देना भी उतना ही आवश्यक है जितना हृदय की देखभाल करना।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

कुत्तों के सिर्फ चाटने से हो सकती है ये गंभीर बीमारी, पेट लवर्स भूलकर भी न करें ये गलती

कब ली गई थी भारत के नोट पर छपी गांधी जी की तस्वीर? जानें इतिहास

सावन में इस रंग के कपड़े पहनने की वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

क्या ट्रैफिक पुलिस आपकी स्कूटी की चाबी ले सकती है? जानें कानूनी सच्चाई और अपने अधिकार

किस मुस्लिम देश से भारत आए हैं समोसा और जलेबी, जिनके लिए तम्बाकू और सिगरेट की तरह लिखना होगी चेतावनी

सभी देखें

नवीनतम

सोमवार सुविचार: पॉजिटिव सोच के साथ करें हफ्ते की शुरुआत

बरसात में कपड़ों से सीलन की स्मेल हटाने के लिए ये होममेड नुस्खा जरूर आजमाएं

क्या कुत्ते के पंजा मारने से रेबीज हो सकता है? जानिए इस डर और हकीकत के पीछे की पूरी सच्चाई

अगर हाथों में नजर आ रहे हैं ये लक्षण तो हाई हो सकता है कोलेस्ट्रॉल, न करें नजरअंदाज

तेजी से वेट लॉस करने के लिए आज से ही शुरू कर दें इंटरवल वॉकिंग, हार्ट और नींद में भी है असरदार

अगला लेख