#LataMangeshkar : लता मंगेशकर से जुड़े 6 बड़े चर्चित मामले

स्मृति आदित्य
लता। अतल गहराइयों से आती इस मीठी और दिलकश आवाज को चाहने वाले दुनिया भर में अनगिनत है। किंतु चाहे-अनचाहे लता जी विवादों में आती रही।
 
यह बात और है कि हर विवाद से वे शालीनता से निपटी और अपने व्यक्तित्व की गरिमा को बनाए रखा। हम याद कर रहे हैं कुछ ऐसे प्रसंग जिनकी वजह से लता जी चर्चा में रही।
1 - मशहूर गायक भूपेन हजारिका की पहली बरसी में हिस्सा लेने आई उनकी पत्नी प्रियंबदा पटेल ने एक असमी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि भूपेन हजारिका और लता मंगेशकर के बीच संबंध थे। प्रियबंदा पटेल भूपेन हजारिका को छोड़कर विदेश चली गई थीं। 
 
इस आरोप के बाद लता के वकील ने प्रियंवदा को माफी मांगने का कानूनी नोटिस भेजा। नोटिस में अगले आठ दिनों में अफेयर की उनकी बातों के लिए बिना शर्त माफी मांगने को कहा गया। ऐसा नहीं करने पर उनपर आपराधिक और मानहानि का मामला दायर करने की बात कही गई। प्रियंबदा द्वारा माफी मांगने के बाद इस प्रकरण का बाद में पटाक्षेप हो गया। 
2- एक साक्षात्कार में लता ने कहा कि सुप्रसिद्ध गायक मो. रफी और उनके बीच अनबन हो गई थी। और बाद में रफी जी द्वारा लिखित में माफी मांगने के बाद ही उन्होंने उनके साथ गाना गाना मंजूर किया। 
 
इस वक्तव्य पर मो. रफी के बेटे शा‍हिद रफी ने तत्काल विरोध दर्ज कराया था। और लताजी से मांग की थी कि अगर ऐसा है तो वह उस लिखित खत को सार्वजनिक करें। यह विवाद कई दिनों तक खासा गर्माया रहा हालांकि बाद में इसे भी शालीनता से निपटा लिया गया।
3- लता जी पर लिखी एक पुस्तक में उनकी बहन उषा मंगेशकर के हवाले से यह जिक्र किया गया था कि लता को जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी। 
 
बकौल उषा- बाद में उनके (उषा के) सपने में आकर गीतकार स्व. शैलेन्द्र ने माफी मांगी थी। तथ्यात्मक रूप भ्रामक से इस बात पर शैलेन्द्र के परिजन तथा उनके चाहने वालों ने खासी नाराजगी जाहिर की थी।
4. लता जी के साथ संगीतकार सी.रामचन्द्र, मदनमोहन, क्रिकेटर राजसिंह डूंगरपुर के नाम जोड़ने की कोशिश की गई। वक्त के साथ यह सब बातें अफवाह साबित हुई। 
5. मुंबई स्थित लता जी के घर 'प्रभुकुंज' के सामने फ्लाय ओवर बनने पर लता जी ने विरोध प्रकट किया था। 
6. अपने समय की कई गायिकाओं ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लता जी पर उनके करियर में रूकावट डालने का आरोप लगाया था। सच कोई नहीं जानता मगर लता जी ने इस बारे में कभी अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी। लता जी की बहन स्वयं आशा भोंसले समेत गायिका मुबारक बेगम, सुमन कल्याणपुरकर, सुधा मल्होत्रा, हेमलता, अनुराधा पौडवाल जैसे कई बड़े नाम इनमें शामिल है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

वो कहानी, जो हर भारतीय को याद है: 15 अगस्त की गाथा

इस राखी भाई को खिलाएं ये खास मिठाइयां: घर पर बनाना है आसान

रोज रात सोने से पहले पिएं ये 5 ड्रिंक्स, डाइजेशन और इम्युनिटी के लिए हैं बेस्ट

रक्षा बंधन पर इस बार बाजार में आई है ये 5 ट्रेंडी राखियां, जरूर करें ट्राई

नवम्बर में धरती पर हमला करेंगे एलियंस, वैज्ञानिकों ने भी दे दिए संकेत! क्या सच होगी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी?

सभी देखें

नवीनतम

सेल्फ हेल्प 'आज ही बदल दें अपनी ये आदत, वरना पछताएंगे जिंदगीभर!'

पेट की चर्बी का दुश्मन! ये एक चीज़ आज से ही खाना शुरू कर दें, फिर देखें कमाल!

भारत में मिला दुनिया का सबसे दुर्लभ ब्लड ग्रुप 'CRIB': चिकित्सा जगत में ऐतिहासिक खोज!

रक्षा बंधन पर भाई बहन एक दूसरे से हैं दूर तो ऐसे मनाएं ये राखी का त्योहार

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस: भारत के स्वतंत्रता सेनानियों की लिस्ट

अगला लेख