पशु चिकित्सक थीं न, पाशविक पुरुषों का इलाज नहीं जानती थीं

स्मृति आदित्य
नाम ............। पेशे से पशु चिकित्सक। शहर हैदराबाद। स्कूटी से घर जा रही थी। एक विशेष इलाके में स्कूटी खराब।

घबराहट में बहन को फोन, मदद की गुहार। मदद करने वाले बने दरिंदे। नृशंसताके साथ किया दुष्कृत्य और फिर अत्यंत ही वहशी तरीके से जलाकर कर दी गई हत्या। 
 
संवेदना के स्तर पर हिला देने वाली घृणित घटना। स्तब्धता के बीच सोच रही हूं कि कैसा कलेजा चीर देने वाला मंजर रहा होगा। जहां सहायता की उम्मीद के बीच ही उसे छलना से दबोच लिया गया होगा और निरं‍तर लूटने-खसोटने और नोचने के बाद बुरी तरह जला दिया होगा। बैंगलूरु हाइवे पर उसकी जली हुई लाश चीख चीख कर बता रही है कि कितना सुरक्षित है मेरा देश, कितनी सुरक्षित है मेरे देश की बेटियां।
 
जानती हूं कि फिर इसे धर्म के नाम पर जोड़कर एक शर्मनाक बहस जारी कर दी जाएगी। एक विशेष 'असुरक्षित' वर्ग और धर्मनिरपेक्ष चैनल चुप्पी साध लेंगे। पर सच तो यह है कि को सच कहने, सुनने और समझने की हमारी सारी ताकत स्वाहा हो गई है।
 
इसी देश में जहां बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंदी से बोला जाता है वहां बेटियां जल रही है, मर रही हैं, कट रही हैं, गायब हो रही हैं... कहां गई इंसानियत, कहां गई शर्म? जब छा रही है चारों तरफ हैवानियत और बचा है केवल बहस के लिए धर्म.... 
 
बेटियां तो सबकी साझा होती हैं। बहन सबकी एक सी होती है लेकिन कब और कैसे किस समय वह सिर्फ एक देह, एक शरीर, उपभोग की वस्तु, और चीज बना दी जाती है हम समझ भी नहीं पाते और 1 लाश हमें जली हुई मिलती है। इसी के साथ जल जाते हैं हमारे सारे संस्कार, हमारा अभिमान, हमारी संस्कृति, हमारी सुरक्षा और हमारी व्यवस्था....
 
आज जल गए हैं एक स्त्री के भीतर पलने वाले कोमल अरमान, जल गया है इस समाज का चरित्र, जल गया है नैतिकता का दावा, जल गया है स्वच्छ भारत का इरादा... यह कैसी स्वच्छता, यह कैसा परिवेश है जिसमें शहर की गंदगी दिमागों और व्यवहार में पनपने लगी है। न सिर्फ पनपने लगी है बल्कि सड़ांध मारते हुए फैलने लगी है। 
 
इस बजबजाती घुटन से बाहर आना चाहती हूं, रो लेना चाहती हूं खुलकर इस देश की बेटी के लिए जो बिना किसी अपराध के सरे बाजार जलाकर पटक दी गई है.... 
 
पशु चिकित्सक थीं वह, पशुओं पर प्यार से हाथ फेर लेने पर पशु भी उसके हो जाते होंगे पर पाशविक वृत्ति के नपुंसक पुरुषों का इलाज नहीं जानती थीं वह। बहुत मुश्किल होता है पशु चिकित्सक का पेशा लेकिन पेशे से इतर इतना मर्मांतक दर्द उसके हिस्से आना है किसने सोचा था...
 
सोचती हूं क्या इस देश की सूनी सड़क पर स्कूटी का खराब होना इतना बड़ा अपराध है कि अधजली बनकर पड़े रहने का खामियाजा भुगतना पड़े? 
 
सोच ही सकती हूं, लिख सकती हूं पर आज व्यथा की पराकाष्ठा है, फिर याद आ रहे हैं कुछ शब्द जो कभी इसी हद तक विचलित कर गए थे... निर्भया, दामिनी, फलक, गु‍ड़िया, कठुआ, इंदौर, दिल्ली, पठानकोट, अजमेर, नजाने कितने नाम, कितने शहर, हर शहर की न जाने कितनी कहानी, हर नाम की न जाने कितनी विभत्स दास्तान....फिर आंसू और फिर मौन... क्रोध है कि उबलता ही जा रहा है... अगली किसी घटना तक.. कितने बेशर्म होते जा रहे हैं हम, हमारा समाज... 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

घर के मुख्य द्वार पर गणेश प्रतिमा रखते समय न करें ये 8 गलतियां

संकट हरते, सुख बरसाते, गणपति सबके काम बनाते: बप्पा का स्वागत करिए उमंग के रंगों से भरे इन संदेशों के साथ

Ganesh Chaturthi 2025: गणपति बप्पा के भक्तों के लिए 20 सुंदर गणेश शायरी

Ganesh Chaturthi 2025: क्यों हर भक्त कहता है गणपति बाप्पा मोरया? जानिए 'मोरया' शब्द का रहस्य और अर्थ

बेटे को दीजिए श्री गणेश से प्रभावित ये दिव्य नाम, जिनमें छिपा है बप्पा का आशीर्वाद

सभी देखें

नवीनतम

Women after 40: हड्डियों से लेकर हार्मोन तक, 40 की उम्र के बाद महिलाओं को चाहिए ये 5 सप्लीमेंट्स

ganesh chaturthi 2025: बाप्पा को लगाएं इन 5 पारंपरिक मिठाइयों का भोग, बेसन के लड्डू, पूरन पोली, और श्रीखंड, जानिए रेसिपी

गर्लफ्रेंड के लंबे लवलेटर के बदले लगाने पड़े 500 पुशअप्स, आर्मी कैप्टन ने शेयर किया यादगार किस्सा

Micchami Dukkadam 2025: संवत्सरी महापर्व पर क्यों कहतें हैं मिच्छामि दुक्कड़म्, जानें खास जानकारी

गणेश चतुर्थी से 10 दिनों तक बनाएं बप्पा का पसंदीदा नैवेद्य, लड्‍डू, मोदक सहित अन्य प्रसाद

अगला लेख