जयप्रकाश के साथ होना

Webdunia
-कुमार शुभमूर्ति
या तो काम पूरा होगा या मेरी ही गिरेगी, यह घोषणा अखबारों में पढ़ी तो पहला सवाल यही खड़ा हुआ कि किसकी ही गिरेगी और कौन-सा काम पूरा करना है? यह घोषणा जयप्रकाश नारायण की थी और काम था, वही जिसके बारे में हम 'सर्वोदय जगत' पत्रिका में पढ़ते रहते थे। 'गांधी के सपनों का भारत' ग्राम स्वराज्यों का संघ होगा जिसका एक रास्ता विनोबा ने बताया था- ग्रामदान से ग्राम स्वराज्य। इस काम का मर्म सर्वोदय आंदोलन की इस पत्रिका में धीरेन्द्र (धीरेन्द्र मजूमदार), दादा धर्माधिकारी और आचार्य राममूर्ति के लेखों और संपादकीय के जरिए समझाया जाता था। विनोबा ने ग्रामदान की जो योजना रखी थी उसे पढ़कर लगता था मानो क्रांति कितनी आसान है। बस एक जोरदार प्रयास करने की जरूरत है।
मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध लंगर सिंह कॉलेज में फिजिक्स-केमिस्ट्री की किताबों के साथ हम गांधी-विनोबा की किताबें भी पढ़ते रहते थे। ऐसे माहौल में जो लगभग व्यक्तिगत ही था, जयप्रकाशजी की यह घोषणा पढ़ी तो रोमांच हो आया। मुजफ्फरपुर शहर, जो एक तरह से छात्रों का शहर था, उस मुसहरी प्रखंड के बीच में बसा था, जो पिछड़े हुए सामंती गांवों का बसेरा था। बिहार में पहली बार यहीं नक्सलवाद की चिंगारी भी जली थी। धुआं उठने लगा था और दो सर्वोदयी कार्यकर्ताओं को जान से मार देने की धमकी भी दी गई थी। 'मैं इस परिवार का मुखिया हूं'- ऐसी तीव्र भावना के चलते जयप्रकाशजी, उत्तराखंड के पहाड़ों में आराम की जरूरत को छोड़कर बिहार के इस मैदानी गांव में आ गए थे और ग्राम स्वराज्य का काम पूरा करने में जुट गए थे।
मुजफ्फरपुर शहर में रहने वाले हम जैसे कुछ युवकों के लिए यह सुनहरा अवसर था कि समाज के जाने-पहचाने, पिटे-पिटाए रास्ते को छोड़कर अनजाने रास्ते पर निकल पड़ते। क्रांति के साथ रोमांच के इन क्षणों में जयप्रकाशजी से बेहतर साथी और कौन होता? यह 1970-71 का वह वर्ष था, जब हम लोग 19-20 वर्षों के हुआ करते थे। कुछ ही दिनों में 'तरुण शांति सेना' का मंच संगठित हो गया था और गांवों में युवक पदयात्रा करते दिखने लगे थे।
शहर के स्कूल-कॉलेजों में गांधी और सर्वोदय विचार की किताबें बिकने लगी थीं और किताबों की बिक्री से मिलने वाले 'कमीशन' से युवकों का जेबखर्च चलने लगा था। रेलवे स्टेशन से देशभर की गाड़ियां आती-जाती थीं और हम रोज प्लेटफॉर्म टिकट खरीदकर डिब्बों में जाकर आर्थिक सहयोग और किताबों की बिक्री करते। कुछ मिनटों में ही जयप्रकाश के नाम पर हमारे गुल्लक भर जाते। निचले दर्जे के डिब्बों के यात्रियों से भी इसमें भरपूर सहयोग मिलता।
इसी बीच भूमि सुधार संबंधी कुछ कानूनों को लागू करने का आंदोलन चल पड़ा। यह आंदोलन सभी वामपंथी और समाजवादी पार्टियां मिलकर चला रही थीं। उन्होंने जेपी से इस आंदोलन का नेतृत्व करने का आग्रह किया। जेपी ने विपक्षी दलों के इस आंदोलन का समर्थन तो किया, पर नेतृत्व करने से इंकार कर दिया। उन्होंने लिखा कि 'भूमि समस्या पर काम तो होना चाहिए, लेकिन मैं अभी एक ऐसे काम में जुटा हूं, जो कहीं ज्यादा बुनियादी और क्रांतिकारी है। इसे छोड़कर मैं अन्य किसी काम में नहीं जुट सकता।'
इसी बीच जयप्रकाशजी ने दो पर्चे, लीफलेट लिखे, जो देशभर में खूब पढ़े गए। इनमें से एक था- 'ये भूमि हड़पने वाले' और दूसरा था 'आमने-सामने।' इन्हें पढ़कर बिहार के सामंती समाज और देश की नकारात्मक राजनीति के प्रति जयप्रकाशजी की गहरी समझ और उनके हल के प्रति उनकी दृष्टि की झलक मिलती है। इन पर्चानुमा आलेखों में जेपी का दर्द झलकता था, समस्याओं को हल करने की तड़प दृष्टिगोचर होती थी। उनकी संवेदनशीलता केवल भावनात्मक नहीं थी, वैचारिक भी थी। वर्ष-दो वर्ष बीतते पर लगने लगा था, जैसे उनका फोकस बदल रहा है। गहराई में जाकर उनकी बात को समझने की हैसियत उस वक्त हमारी नहीं थी, पर आज लगता है जैसे 'ही गिराने' के उस संकल्प से जेपी को कोई नया बोध प्राप्त हुआ था।
उनकी भावना और चिंतन का कैनवास इतना बड़ा था कि उसमें गांवों की दरिद्रता भर नहीं थी, बल्कि देश की उस राजनीति का चेहरा भी था, जो देश के आमजनों के घनघोर कष्टों और संकटों के प्रति बेपरवाह थी। देश का मतलब भी जेपी के लिए सिर्फ भारत नहीं, बल्कि पूरा भारतीय उपमहाद्वीप था जिसकी जद में पूरा पश्चिमी, पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) आता था।
प्रभावती दीदी की अचानक पता चली बीमारी के इलाज के लिए जब सामाजिक कार्यों से जेपी ने एक वर्ष की छुट्टी ली, तो सर्वोदय के साथियों के नाम एक पत्र लिखा। इसमें उन्होंने लिखा कि 'एक साल बाद मैं फिर से जो काम शुरू करूंगा वह निश्चित रूप से वही होगा, जो आज कर रहा हूं। लेकिन यह भी निश्चित है कि आज जिस तरह से कर रहा हूं उस तरह से नहीं करूंगा।' इस दूसरे तरीके के काम की बुनियाद मानो उस 'सहरसा' में पड़ रही थी जिसके बारे में विनोबा ने पवनार आश्रम में ही रहते हुए देशभर के सर्वोदय कार्यकर्ताओं को 'सहरसा में धंसो' का आव्हान किया था।
मुसहरी में जो युवा अलग-अलग काम कर रहे थे, वे सहरसा में आकर एक टीम बन गए थे। मेरे जैसे टीम के कुछ सदस्य सहरसा में ही 'धंसे' थे तो कुछ चाहे देश में कहीं भी हों, सहरसा आते-जाते रहते थे और टीम को मजबूत बनाते थे। सहरसा में ग्राम स्वराज्य का जो सघन आंदोलन चला, उसका नेतृत्व विनोबा ने निर्मला दीदी और कृष्णराज भाई को सौंपा था। इन दोनों के मन में जेपी के प्रति बहुत प्रेम था लेकिन श्रद्धा ही नहीं, पूर्ण श्रद्धा थी विनोबा पर। हमारी टीम का भी यही हाल था। सहरसा में 2-3 वर्षों के काम का जो अनुभव आया उसने हमारे प्रेम और श्रद्धा को तो प्रभावित नहीं किया, लेकिन सोचने के तरीके और काम के प्रति समर्पण को जरूर बदल दिया।
सहरसा में हमारी युवा टीम की एक अलग पहचान बन गई थी। इसमें नाम गिने जाएं तो उत्तराखंड की निर्मला दीदी द्वारा प्रशिक्षित जानकी बहन थीं, कृषि की पढ़ाई किए लखन दीन, केन्या में जन्मे व अमेरिका में पढ़े भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक किशोर शाह, प्रसिद्ध पत्रिका 'धर्मयुग' के पत्रकार कुमार प्रशांत, बाद में 'चौथी दुनिया' के संपादक बने संतोष भारतीय, कुमारी वंदना, शोभना शास्त्री और सहरसा जिले के ही स्कूली छात्र कुमार कलानंद मणि और महादेव विद्रोही आदि थे। कुछ ऐसे मित्र भी थे, जो युवावस्था पार कर चुके थे, पर हमारी टीम के साथ कार्यकारी संबंध रखते थे। उनमें अमरनाथ भाई, रामचन्द्र राही, बाबूराव चंदावार, कुसुम कावली, सरोज बहन, डेनियल भाई आदि प्रमुख थे। हमारी टीम के काम करने का तरीका लगभग वैसा ही था, जो जयप्रकाशजी का था।
गांव के घर-घर जाकर परिचय करना, वैचारिक चर्चा करना और उन्हें ग्रामदान पर आधारित ग्राम संगठन में शामिल करना। किसी गांव में हम पन्द्रह दिन रहते थे, तो कहीं महीने भर। हमने एक प्रखंड राधोपुर सघन कार्य के लिए चुन लिया था। इसी कस्बे के किनारे जन सहयोग से बना हमारा आश्रम था- 'विनोबा आश्रम।' हम जिस गांव में भी जाते, वहां एक माहौल बन जाता। ग्राम स्वराज्य की एक-एक बातों व शर्तों पर सहमति बन जाती। लिखित स्वीकृति भी प्राप्त हो जाती।
लेकिन उस गांव से निकल जाने के बाद जब हम फिर 2-3 महीने के बाद वहां का चक्कर लगाते तो महसूस होता था कि 'वही ढाक के तीन पात।' लगता था, जैसे किसी पत्थर के भारी टुकड़े को बड़ी मेहनत से पहाड़ पर चढ़ाया, लेकिन छोड़ते ही वह फिर उसी तराई में लुढ़क गया। हम जैसे मुश्किल में पड़ गए थे। राह खोजे नहीं मिलती थी। 
धीरेन्द्र की लोक गंगा यात्रा भी हमारे प्रखंड से गुजरी। उनसे रोज चर्चा होती थी। उनकी बातें उत्साह से ज्यादा धीरज बंधाती थीं। हम सबों में हौसला था, पर इस प्रश्न का कोई जवाब नहीं था कि हमारे बिना भी लोग कैसे अपने गांव में ग्राम स्वराज्य का नेतृत्व करते रहेंगे। हमें गांधी का 'जिंदा शहीद' याद आता तो कभी विनोबा का 'गणसेवकत्व।' हमारी सोच के इसी माहौल में सहरसा आंदोलन के नेतृत्व ने जयप्रकाश नारायण को सहरसा आमंत्रित किया।
मुसहरी के काम से ही पहचानी गई युवाओं की टीम जहां काम करती है, उस राधोपुर में उन्हें आना ही था। 31 जनवरी 1974 की शाम जयप्रकाशजी राधोपुर आए। हमने जो प्रचार किया था, वह किया था लेकिन उस दिन शाम की सभा में निपट देहात राधोपुर में न जाने कहां से लाखों लोग जुट गए थे। उनके आने के रास्ते के दोनों ओर विपन्न-संपन्न, युवा-वृद्ध आम लोगों की चौड़ी-सी दीवार ही बन गई थी। उसी दिन पहली बार जयप्रकाशजी ने घोषणा की कि 'मुझे क्षितिज पर 1942 की क्रांति की लालिमा दिखाई पड़ रही है।' पर मुझे न तो वैसी कोई लालिमा दिख रही थी और न माहौल, लेकिन आंखों में आशा और विश्वास लिए हजारो-हजार की संख्या में लोगों के जुट जाने का और कोई तर्क नहीं था।
क्रांति घटित होने में परिस्थिति का भी बड़ा हाथ होता है, यह जो हम जानते थे उसे आंखों के सामने देख-समझ रहे थे। इसके बाद तो माहौल बदलता ही चला गया। 'लोकतंत्र के लिए युवा' का जो आह्वान हुआ था, वह जून का महीना आते-न-आते 'संपूर्ण क्रांति' के आह्वान में बदल गया। धीरेन्द्र मजूमदार की 'लोक गंगा यात्रा' जारी रही। लेकिन उन्होंने कहा कि सर्वोदय आंदोलन को आगे ले जाने के लिए समाज का यह आंदोलन बहुत जरूरी है। पुराने ढांचे से उठकर समाज नए ढांचे में तभी बैठेगा। ऐसे में वह युवा टीम भी पुराने ढांचे से बाहर निकल गई।
आगे बिहार आंदोलन की तो एक अलग ही गाथा है। जेपी लोकनायक बने। वंशगत तानाशाही समाप्त हुई। कानून और संविधान का गलत इस्तेमाल कर आपातकाल घोषित कर देना बहुत कठिन हो गया। यही कारण है कि हमारे देश में आज विधिवत तानाशाही स्थापित नहीं हो पाई है। अघोषित रूप से जो कुछ चल रहा है उसके विरुद्ध जागरूक जनमानस सक्रिय है। चुनाव के संवैधानिक तरीके से 1977 में तानाशाही समाप्त हुई थी और आगे भी यही होगा। भारत का जागरूक जनमत इस बात की गांरटी देता है।
आज दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र होने का जो गौरव भारत को प्राप्त है उसमें लोकनायक जयप्रकाश नारायण का बहुत बड़ा योगदान है। लोकतंत्र की इस डोर को पकड़कर ही हम गांधी-विनोबा-जयप्रकाश के सपनों का भारत बना सकते हैं। (सप्रेस)
(कुमार शुभमूर्ति बिहारी भूदान यक्ष समिति, पटना के अध्यक्ष हैं।)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सर्दियों में बहुत गुणकारी है इन हरे पत्तों की चटनी, सेहत को मिलेंगे बेजोड़ फायदे

2024 में ऑनलाइन डेटिंग का जलवा : जानें कौन से ऐप्स और ट्रेंड्स रहे हिट

ये थे साल 2024 के फेमस डेटिंग टर्म्स : जानिए किस तरह बदली रिश्तों की परिभाषा

सर्दियों में इन 4 अंगों पर लगाएं घी, सेहत को मिलेंगे गजब के फायदे

सर्दियों में पानी में उबालकर पिएं ये एक चीज, सेहत के लिए है वरदान

सभी देखें

नवीनतम

क्या होता है फेक पनीर, कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली पनीर?

कॉफी लवर हैं तो कॉफी में इस चीज को मिलाकर पिएं, मिलेगा सेहत और स्वाद का बेहतरीन कॉम्बो

Workout Tips : वर्कआउट के दौरान डिहाइड्रेशन से बचाएगा ये सुपरफूड, जानिए कैसे

एगलेस चॉकलेट स्टार क्रिसमस केक कैसे बनाएं, अभी नोट करें रेसिपी

कवयित्री गगन गिल को ‘मैं जब तक आई बाहर’ के लिए साहित्‍य अकादमी सम्‍मान

अगला लेख