Biodata Maker

जब आत्मा ही सो गई हो तो चीत्कार सुने कौन

गरिमा संजय दुबे
कल ही फेसबुक पर दो वर्ष पहले आदित्य जोशी की स्वस्थ होकर घर लौटने वाले दिन ही एक गलत इंजेक्शन से हुई मौत की जानकारी पढ़ रही थी। किसी मित्र ने लिखा - "ओशो ने कहा था कि आत्मा-परमात्मा, धर्म-अध्यात्म व आत्मा के जागरण की बात भारत में सबसे अधिक होती है, लेकिन पूरा विश्व घूम लेने पर पाया कि जितनी मृत आत्मा भारतवासियों की है उतनी किसी की नहीं"। 
कितना सटीक कथन, प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की ऐसी घोर लापरवाही जिसने दो परिवारों से उनके चिराग छीन लिए और गैरजिम्मेदाराना रवैये की हद देखिए, कोई भी उसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं। बड़ी मछलियां किसी छोटी मछली को जिम्मेदार ठहराकर अपने हाथ झटक लेगी। रह जाएगा अपने दुःख के साथ पीड़ित परिवार, जो रोजी-रोटी की जुगाड़ में इस कदर हैरान है कि अपने मृत बच्चे के लिए न्याय उसकी प्राथमिकता नहीं हो सकती। और न्याय की उम्मीद लेकर जाए किसके पास ?
 
पिछले छः महीने में लापरवाही से होने वाली मौतों का यह आंकड़ा भयावह है। डॉक्टर्स और नर्स व अन्य लोगों के लिए यह एक संख्या भर होगी, लेकिन उन परिवारों का क्या जिन्होंने अपना इंसान खोया। इन लोगों की आत्मा क्या मर चुकी है? मुझे समझ नहीं आता कि इन्हें नींद कैसे आती होगी ? लाशों के ढेर,  सिसकियों की गूंज और बदद्दुआओं से भरी चीत्कार के बीच यदि यह सामान्य जीवन जी पाते है तो निश्चित रूप से वे मनुष्य कहलाने लायक नहीं हैं। 
 
सरकारी हो चाहे निजी, चिकित्सा जैसे नोबेल प्रोफेशन को, जहां मनुष्य आपको ईश्वर के बाद ईश्वर मानता है वहां चिकित्सकों से लेकर वार्डबॉय, तक के लालच ने  आम आदमी के मन कुछ इस तरह की परिभाषा गढ़ी है कि भगवान पुलिस, वकील और डॉक्टर के चक्कर में कभी न फंसाए। पर यह तो कोई हल नहीं कि हम भगवान से इन लोगों से पाला न पड़ने की प्रार्थना करें! 
 
एक माता पिता बड़ी आस लिए आपके पास अपनों की तकलीफ का इलाज करवाने आते है वहीँ लालची मनुष्य हर स्तर पर उसकी मजबूरी का फायदा उठाते है । निजी अस्पताल, महंगी दवाई, महंगे कमरे ऊंची फीस ले इंसान की कमर तोड़ देते हैं। सरकारी अस्पताल अपनी लापरवाही से इंसान की जान को खिलौना समझ खेलते हैं, इंसान होकर इंसानी जज्बातों से जिनका कोई लेना देना नहीं, वे सेवक नहीं है दलाल है, जो हर स्तर पर कमीशन खाने और पैसा उगाने में लगे हैं। 
 
सेवा का भाव पैसे की चमक के पीछे खो गया है, डिग्री लेते समय ली गई शपथ महज मजाक बन कर रह गई है। पिछले कई वर्षों से इस तरह के केस भी सामने आ रहे हैं कि मर जाने के बाद भी दो दिन तक मरीज को वेंटिलेटर पर रख फीस वसूली जाती है। अरबों की राशि खर्च हो जाने पर, कायाकल्प के महाभोज के बाद भी महाराजा यशवंत राव अस्पताल का यह हाल कहीं न कहीं मानवीय मूल्यों के घातक अवमूल्यन का प्रत्यक्ष उदाहरण है। 
 
मध्यप्रदेश के लापरवाही के आंकड़ें और मरीजों को लूटने की प्रवृत्ति अब देश भर में इसकी बदनामी का सबब बनती जा रही है। पर कहें किससे? जब पुरे कुंए में भांग पड़ी हो तो निर्मल जल कहां से पाएं? जब आत्मा ही मर चुकी हो, बिक चुकी हो तो चीत्कार सुने कौन ?
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सर्दियों में सेहत और स्वाद का खजाना है मक्के की राब, पीने से मिलते हैं ये फायदे, जानें रेसिपी

सर्दियों में रोजाना पिएं ये इम्यूनिटी बूस्टर चाय, फायदे जानकर रह जाएंगे दंग

रूम हीटर के साथ कमरे में पानी की बाल्टी रखना क्यों है जरूरी? जानें क्या है इसके पीछे का साइंस

Winter Superfood: सर्दी का सुपरफूड: सरसों का साग और मक्के की रोटी, जानें 7 सेहत के फायदे

Kids Winter Care: सर्दी में कैसे रखें छोटे बच्चों का खयाल, जानें विंटर हेल्थ टिप्स

सभी देखें

नवीनतम

Makar Sankranti Quotes: पतंग की उड़ान और तिल गुड़ की मिठास के साथ, अपनों को भेजें ये 10 सबसे खास शुभकामना संदेश

Vivekananda Quotes: दुनिया को एक नई दिशा दे सकते हैं स्वामी विवेकानंद के ये 10 अनमोल विचार

Makar Sankranti Essay: मकर संक्रांति पर्व पर रोचक हिन्दी निबंध

World Hindi Day: विश्व में भारतीयता का अहम परिचय ‘हिन्दी’

वैसे भी कवि विनोदकुमार शुक्‍ल की धरती पर लेखक को किसी तरह की अराजकता शोभा नहीं देती

अगला लेख