Dharma Sangrah

बनेगी बंगाल की दुनिया में पहचान

WD
संजय सिन्हा 
पर्यटन के क्षेत्र में कदम आगे बढ़ाने की मुहिम में लग गई है पश्चिम बंगाल की सरकार। गुजरात की तर्ज पर पश्चिम बंगाल का प्रचार करेंगे, यहां के ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख खान। गुजरात की पहचान सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने बनाई।


इस प्रोजेक्ट पर करोड़ों रूपए खर्च किए गए और अब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी गुजरात के नक्शे-कदम पर चलना चाहतीं हैं। उन्होंने फिल्म स्टार शाहरुख खान को बंगाल के पर्यटन को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसपर काम भी शुरू हो गया है। हाल ही में मुंबई में बंगाल पर्यटन पर आधारित पांच मिनट का एक विज्ञापन फिल्म बनाया गया है जिसमें शाहरुख खान एंकरिंग करते हुए दिखेंगे।
 
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि पश्चिम बंगाल का एक गौरवशाली इतिहास रहा है, यहां कई पर्यटन स्थल हैं जो काफी अभूतपूर्व हैं और उनका आकर्षण अवर्णनीय है लिहाजा वैश्विक स्तर पर उन सभी पर्यटन स्थलों को पहचान दिलाना जरूरी है। यही वजह है कि इस दिशा में सरकार तत्पर है।
 
ममता बनर्जी कि यह सोच बेशक अच्छी है। इस कदम से बंगाल को दुनिया भर में एक नई पहचान मिल पाएगी और लोग इस ऐतिहासिक और पर्यटक स्थलों से भरे राज्य से जुड़ पाएंगे। हालांकि राज्य कि यह पहली सरकार है, जो पश्चिम बंगाल को दुनिया भर में पहचान दिलाने के मामले में गंभीर हुई है।
 
पश्चिम बंगाल पर्यटन विभाग के मुताबिक सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह तक विज्ञापन फिल्म पूरी तरह मुकम्मल हो जाएगी। इसके बाद इसका प्रसारण विभिन्न टीवी चैनलों पर होने लगेगा। पर्यटन विभाग के मुताबिक बंगाल पर्यटन पर आधारित विज्ञापन फिल्म पर लगभग चार करोड़ रूपए खर्च हो रहे हैं। इसके प्रसारण पर 25 से 30 करोड़ रूपए खर्च होने का अनुमान है। इस प्रोजेक्ट पर युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है। साथ ही बंगाल के पर्यटन स्थलों को संवारने में जुट गई है, बंगाल की सरकार।
 
पर्यटक विभाग ने बताया कि विज्ञापन फिल्म का प्रसारण नेशनल जियोग्राफिक चैनल, यूरो स्पोर्ट्स, यूरो न्यूज एवं फॉक्स चैनल पर होगा। विज्ञापन फिल्म में बंगाल के खास पर्यटक स्थलों की झलकियां दिखाई गई हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रभावित हों और बंगाल से जुड़ें। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मानना है विज्ञापन के प्रसारण के बाद दुनियां भर से लोग यहां आएंगे और सरकार को पर्यटकों से फायदा भी होगा। सरकार इसे व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी देख रही है, यही कारण है कि मुख्य पर्यटक स्थलों को निखारने की योजना बनाई जा रही है। मुख्यमंत्री क़ी तत्परता को देखते हुए पर्यटक विभाग भी काफी मुस्तैद नजर आ रहा है। शाहरुख खान भी खासे उत्साहित हैं। उनका कहना है कि बंगाल का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। यहां बहुत सारे आकर्षक और ऐतिहासिक पर्यटक स्थल हैं। इस प्रोजेक्ट से पश्चिम बंगाल के पर्यटन को एक नई पहचान मिलेगी।

प्रदेश के ब्रांड अम्बेसेडर शाहरुख खान और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उत्साह के विपरीत विपक्षी दलों में सरकार के इस कदम से नाराजगी भी है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत मिश्र का कहना है कि राज्य सरकार फालतू मदों पर पैसे खर्च कर रही है। विज्ञापन फिल्म पर चार करोड़ रूपए खर्च करना औचित्यहीन है।
 
राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बताया कि ममता बनर्जी क़ी इस दिशा में सोच काबिल-इ-तारीफ है। इस कदम से राज्य को विश्व भर में एक नई पहचान बनेगी और पश्चिम बंगाल को काफी लाभ भी होगा।
 
पुरुलिया और बांकुड़ा में लगेगा रोपवे 
राज्य सरकार के पर्यटन विभाग ने पुरुलिया और बांकुड़ा की सुंदरता को दुनिया के सामने लाने की पहल तेज कर दी है। इन दोनों जिलों के पर्यटक स्थलों को खास तौर से संवारने-निखारने का काम शुरू भी हो चुका है। पर्यटन मंत्री गौतम देव का कहना है कि, राज्य पर्यटन विभाग की ओर से बांकुड़ा के मुकुटमणिपुर जलाशय एवम पुरुलिया के अयोध्या पहाड़  में रोपवे लगाया जाएगा। जल्दी ही रोपवे का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरुलिया के पर्यटक स्थल गुमनामी के अंधेरे में खोए हुए रमणीय वातावरण होते हुए भी लोग यहां नहीं पहुंच पा रहे हैं, लिहाज़ा राज्य सरकार ने इन पर्यटन स्थलों को दुनिया के सामने लाने का निश्चय किया है।

पुरुलिया के अयोध्या पहाड़ एवं आस पास इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अयोध्या पहाड़ के नीचे पुरुलिया पंप स्टोरेज परियोजना के लोअर डैम से पहाड़ के ऊपर अपर डैम तक लगभग आठ किलोमीटर का लंबा रोपवे तैयार किया जाएगा।

पर्यटन मंत्री के मुताबिक इस प्रोजेक्ट पर लगभग दस करोड़ रूपये खर्च होंगे। उनका कहना है कि अयोध्या पहाड़ पर चार वाच तोर भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही पुरुलिया के जिलाधकारी कार्यालय में एक पर्यटन केंद्र भी खोल जाएगा जहां से लोगों को सारी जानकारी मिल पाएगी। पर्यटक विभाग पहाड़ के नीचे पर्यटकों के लिए दे केयर सेंटर भी खोलेगा।
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

Gantantra Diwas 2026: गणतंत्र दिवस पर सेना के शौर्य पर निबंध

Republic Day Recipes 2026: इस गणतंत्र दिवस घर पर बनाएं ये 'तिरंगा' रेसिपी, हर कोई करेगा आपकी तारीफ!

Happy Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस पर भेजें ये 10 शानदार बधाई संदेश और स्टेटस, बढ़ जाएगी देश की शान

Republic Day Speech 2026: बच्चों के लिए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का सबसे शानदार भाषण

Republic Day Essay 2026: गणतंत्र दिवस 2026: पढ़ें राष्ट्रीय पर्व पर बेहतरीन निबंध

सभी देखें

नवीनतम

गणतंत्र दिवस पर विशेष व्यंजन, पकवान, और रेसिपी: देशभक्ति के साथ स्वाद का आनंद लें

Republic Day Poem: गणतंत्र दिवस पर वीर रस की यह कविता, रगों में भर देगी जोश और देशभक्ति

अमीर लोगों की 8 आदतें जो बदल देंगी आपका जीवन | Money Mindset

गणतंत्र दिवस पर कविता: तिरंगा लहराए आकाश में ऊंचा

Happy Basant Panchami Status 2026: बसंत पंचमी पर अपनों को भेजें ये 10 जादुई शुभकामना संदेश और स्टेटस, बरसेगी मां सरस्वती की कृपा

अगला लेख