ये आकाशवाणी ‘बलूचिस्तान’ है

ऋतुपर्ण दवे
अमेरिका में चुनाव हैं।  बुधवार को भागे-भागे अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी, भारी बारिश के बावजूद दिल्ली आ धमके। यहां उन्होंने फिर कहा “अकेला देश अलकायदा, लश्कर-ए-तोयबा, जैश जैसे आतंकी समूहों से नहीं लड़ सकता। आतंकवाद बड़ी समस्या है जिससे निपटने वैश्विक सहयोग की जरूरत है।”(बेचारा पाकिस्तान!)।
 
आवामी इत्तेहाद फ्रंट(एआईएफ) की अध्यक्ष राबिया बाजी का हालिया के बयान को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। वो पाक अधिकृत कश्मीर के प्रधानमंत्री राजा फारुक हैदर खान की तरफ से कहती हैं कि हैदर चाहते हैं, नियंत्रण रेखा(एलओसी) के दोनों तरफ के लोगों को मुक्त रूप से आने-जाने की सुविधा मिले। अधिक से अधिक सांस्कृतिक आदान-प्रदान हो और पर्यटन को बढ़ाव भी मिले। बहुत बड़ा संकेत है, जाहिर है पीओके खुद पाकिस्तान से त्रस्त है। भारत में अलगाववाद की मशाल जलाए रखने वाला पाकिस्तान अब चौबीसों घंटे आकाशवाणी बलूचिस्तान के जरिए होने वाली परेशानियों को खूब समझ रहा है।


बलूचिस्तान पर, लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने जो बोला, पाकिस्तान को जैसे सांप सूंघ गया और पल भर को लगा कि उसे लकवा मार गया। दुखती रग पर चोट कितनी गहरी होती है, सबको पता है। इधर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में वहां की मुख्यंत्री से गुफ्तगू की और दूसरे ही दिन वो दिल्ली आकर प्रधानमंत्री से क्या मिलीं, पाकिस्तान, बौखलाहट में आपा खोने लगा। लोहा गरम था। मुफ्ती ने भी सही कहा - पत्थर चलाने वाले दूध-टाफी खरीदने नहीं जाते। पाकिस्तान की शह पर भारत में नफरत और अशांति फैलाने वाले हमारे बच्चों को बरगलाते हैं। पहले तो डेढ़ महीने से जारी अलगवावादी समर्थित हड़ताल पर महबूबा की बेबसी पर ही संदेह उपजे, स्वाभाविक भी था। लेकिन जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शोला उगलना शुरू किया, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री से बैठकें की, पाक हरकतों की सख्त मुखालफत की, शक की रत्ती भर भी गुंजाइश नहीं रही।  
 
हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की 8 जुलाई को सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मौत के तुरंत बाद से घाटी अशांत है, लगातार कर्फ्यू के साए में रही। उधर, अमेरिका में चुनाव हैं फिर भी बुधवार को भागे-भागे विदेश मंत्री जॉन कैरी, भारी बारिश के बीच दिल्ली आ धमके। यहां उन्होंने संताप किया “अकेला देश अलकायदा, लश्कर-ए-तैयबा, जैश जैसे आतंकी समूहों से नहीं लड़ सकता। आतंकवाद बड़ी समस्या है, जिससे निपटने वैश्विक सहयोग की जरूरत है।”(बेचारा पाकिस्तान!)। वो भारत आए थे या पाकिस्तान को मरहम लगाने? पाकिस्तान को दिखावटी चेतावनी की रणनीति वो जानें, लेकिन अमरीकी चुनावी उफान के बावजूद, दौड़े आना जरूर किसी बड़े मकसद का संकेत है। आवामी इत्तेहाद फ्रंट(एआईएफ) की अध्यक्ष राबिया बाजी के हालिया बयान को गंभीरता से लेना होगा। वे पाक अधिकृत कश्मीर के प्रधानमंत्री राजा फारुक हैदर खान के हवाले से कहती हैं, हैदर चाहते हैं, नियंत्रण रेखा(एलओसी) के दोनों तरफ के लोगों को मुक्त रूप से आने-जाने की सुविधा मिले। अधिक से अधिक सांस्कृतिक आदान-प्रदान हो और पर्यटन को भी बढ़ावा मिले। बहुत बड़ा संकेत है, जाहिर है पीओके खुद पाकिस्तान से त्रस्त है। साफ है, पाकिस्तान के अंदरूनी हालात ठीक नहीं। एक तरफ अमेरिका की निगाह उसके भू-भागों पर है दूसरी तरफ चीन, रूस सहित दूसरे क्षेत्रीय देशों ने ‘शंघाई गठबंधन’ बनाया है और पाकिस्तान भी इन देशों से संबंध सुधार की नीति के साथ, अमरीका अपने 40 साल पुराने रिश्ते को बिगाड़ना नहीं चाहता। यानी कोऊ नृप होय, हमें का हानि, पाकिस्तान की यही कहानी।
 
ऐसे में बूलचिस्तान का मामला कभी उठा ही नहीं था। अब आकाशवाणी की गूंज जहां बलूचिस्तान के संघर्ष में मील का पत्थर बनेगी, वहीं कूटनीतिक दृष्टि से भारत का यह बड़ा प्रहार होगा। स्वाभविक है, वहां के स्वतंत्रता आंदोलनकारियों को बल मिलेगा, हौंसला मिलेगा और सबसे बड़ी बात, समर्थन मिलेगा। भारत अपनी बात खुलकर रेडियो के जरिए पहुंचाएगा। बलूचिस्तान, गिलगिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन की तरफ दुनिया का ध्यान खींचने की बात कही थी। 
 
15 अगस्त 2016, लालकिले की प्राचीर, 8 बजकर 12 मिनट। प्रधानमंत्री ने दो घूंट पानी पिया, लगा कि अब वो पाकिस्तान की चर्चा शुरू करेंगे। लेकिन नहीं, 46 मिनट भाषण चलता रहा। एकाएक प्रधानमंत्री के तेवर बदले। समय था 8 बजकर 57 मिनट, नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान पर सीधा निशाना साधा, बलूचिस्तान के नेताओं को भारत के समर्थन के लिए शुक्रिया कहा। उसके बाद चीन पर निशाना साधा और कहा कि अपनों से लड़ना नहीं चाहिए। यह भी साफ कर दिया कि वह भागना नहीं, लड़ना जानता है। 1 घंटे 35 मिनट के भाषण के आखीर में हुए जिक्र का बलूचिस्तान के लोगों ने जिस अंदाज में स्वागत किया लगा जैसे कोई स्वतंत्रता आंदोलन की अलख जगा रहे सेनानी को साधुवाद दे रहा हो। सुलगते बलूचिस्तान में जगह-जगह नरेन्द्र मोदी के समर्थन में रैलियां निकली, भाषण हुए। पाकिस्तान को मिर्च लगनी थी, लगी। जेनेवा से लेकर बलूचिस्तान तक, नरेन्द्र मोदी को, उनके बयान के लिए धन्यवाद और साधुवाद दिया गया।
 
भारत में अलगाववाद की मशाल जलाए रखने वाला पाकिस्तान अब चौबीसों घंटे आकाशवाणी बलूचिस्तान के जरिए होने वाली परेशानियों को खूब समझ रहा है। लेकिन यदि जल्द ही अपने आका की गुप्त रणनीति से जम्मू-कश्मीर में वो भी कोई रेडियो प्रसारण करे तो हैरानी नहीं होगी। लेकिन उसे फायद क्या होगा? इससे भी बड़ी हरकतें जम्मू-कश्मीर रोज देख रहा है। सच तो यह है कि बलूचियों को जो दर्द और कृतज्ञता के भाव ने पाकिस्तान के राजनीतिक चेहरे को तनावग्रस्त जरूर किया है।
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

रसोई की इन 7 चीजों में छुपा है आपका स्किन ब्राइटनिंग सीक्रेट, तुरंत जानें इनके बेहतरीन फायदे

Health Alert : कहीं सेहत के लिए हानिकारक तो नहीं है सहजन की फली?

सॉफ्ट आटा गूंथने के 4 सही तरीके, रोटियां बनेंगी फूली हुई और मुलायम

आपके घर के किचन में छुपा है आयल फ्री त्वचा का राज, जानिए ये होममेड क्लींजर बनाने का तरीका

ऑफिस में बनाना चाहते हैं बढ़िया इमेज तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां

सभी देखें

नवीनतम

इस विंटर सीजन अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए ये 10 ब्यूटी टिप्स जरूर करें फॉलो

एक हफ्ते में कम करना चाहते हैं वजन तो ये डिटॉक्स डाइट अपनाएं, तुरंत दिखेगा असर

बदलते मौसम में एलर्जी की समस्या से हैं परेशान? राहत के लिए अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय

ठंड के सीजन में फटने लगी है त्वचा? तो अपनाएं सबसे असरदार और नैचुरल उपाय

भारतीय लोगों पेट के आस-पास चर्बी क्यों जमा हो जाती है? जानें कारण और समाधान

अगला लेख