करवा चौथ विशेष : चलनी खोज

संजय वर्मा 'दृष्ट‍ि'
करवाचौथ के दिन पत्नी सज-धज कर पति का इंतजार कर रहीं होती...शाम को घर आएंगे तो छत पर जाकर चलनी में चांद/पति का चेहरा देखूंगी। पत्नी ने गेहूं की कोठी में से धीरे से चलनी निकाल कर छत पर रख दी थी।



चूंकि गांव में पर्दा प्रथा की परंपरा होती है, साथ ही ज्यादातर काम सास-ससुर की सलाह लेकर ही करना ,संयुक्त परिवार में सब का ध्यान भी रखना और आंखों में शर्म का पर्दा भी रखना होता है। पति को बुलाना हो तो पायल, चूड़ियों की खनक के इशारों या खांस  कर या बच्चों के जरिए ही खबर देना होती।
 
करवा चौथ के दिन की बात है, पति घर आए तो साहित्यकार के हिसाब से वह पत्नी से मिले। कविता के रूप में करवा चौथ पर पत्नी को कविता की लाइन सुनाने लगे -"आकाश की आंखों में/रातों का सूरमा /सितारों की गलियों में /गुजरते रहे मेहमां/ मचलते हुए चांद को/कैसे दिखाए कोई शमा/छुप-छुपकर जब/ चांद हो रहा हो  जवां "। कविता की लाइन और आगे बढ़ती, इसके पहले मां की आवाज अंदर से आई -"कहीं टीवी पर कवि सम्मेलन तो नहीं आ रहा, शायद मैं टीवी बंद करना भूल गई होंगी। मगर लाइट अभी ही गई और मैं तो लाइट का इंतजार भी कर रही हूं फिर यहां आवाज कैसी आ रही है। 
 
फिर आवाज आई - आ गया बेटा। बेटे ने कहा - हां, मां मैं आ गया हूं। अचानक लाइट आ गई, उधर सास अपने पति का चेहरा देखने के लिए चलनी ढूंढ रही थी किन्तु चलनी तो बहू छत पर ले गई थी और वो बात सास-ससुर को मालूम न थी। जैसे ही पत्नी ने पति का चेहरा चलनी में देखने के लिए चलनी उठाई, तभी नीचे से सास की  आवाज आई - बहु चलनी देखी क्या? गेहूं छानना है। बहू ने जल्दीबाजी कर पति का और चांद का चेहरा देखा और कहा - लाई मां।
 
पति ने फिर कविता की अधूरी लाइन बोली - "याद रखना बस /इतना न तरसाना /मेरे चांद तुम खुद /मेरे पास चले आना" इतना कहकर पति भी पत्नी की पीछे -पीछे नीचे आ गया। अब सासूं मां, ससुर को लेकर छत पर चली गईं। अचानक सासू मां को ख्याल आया कि लोग बाग क्या कहेंगे। लेकिन प्रेम और आस्था उम्र नहीं देखती। जैसे ही ससुर का चेहरा चलनी में देखने के लिए सास ने चलनी उठाई। अचानक बहूू ने मानो जैसे चौका जड़ दिया। वो ऐसे -  नीचे से बहु ने आवाज लगाई-" मां जी आपने चलनी देखी क्या ?" आप गेहूं मत चलना में चाल दूंगी। यह बात सुनकर चलनी गेहूं की कोठी में चुपके से कब आ गई, कानों कान किसी को पता भी न चला। मगर ऐसा लग रहा था कि चांद ऊपर से सास बहु के चलनी खोज का करवाचौथ पर खेल देख कर हंस रहा था और मानो कह रहा था कि मेरी भी पत्नी होती तो मैं भी चलनी में अपनी चांदनी का चेहरा देखता। 
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या दर्शाती है ‘लापता लेडीज’ की ऑस्कर में एंट्री, जानिए क्या है फिल्म की सबसे बड़ी USP

ऑयली बालों के चिपचिपेपन से हैं परेशान? जानें इस Festive Season में घर बैठे कैसे पाएं Oil Free Hairs

नवरात्रि में चेहरे की चमक को बनाए रखेंगी ये 5 गजब की Festive Skincare Tips

नहीं सूझ रहा बेटे के लिए बढ़िया सा नाम, तो ये हैं कुछ नए और यूनीक आइडिया

Navratri Food 2024: नवरात्रि में फलाहार के 5 खास आइटम

सभी देखें

नवीनतम

गुरु नानक देव जी की पुण्यतिथि आज, जानें 5 अनसुनी बातें

पूंजीवाद की अंधी दौड़: क्रूर सफलता, मानसिक स्वास्थ्य और वर्क-लाइफ बैलेंस का संघर्ष

मेनोपॉज में नींद क्यों होती है प्रभावित? जानें इसे सुधारने के उपाय

प्रेग्नेंसी के दौरान मसूड़ों से खून आने से हैं परेशान, जानिए क्या ये है सामान्य

Gandhi Jayanti 2024: महात्मा गांधी पर हिंदी में रोचक निबंध

अगला लेख