करवा चौथ विशेष : चलनी खोज

संजय वर्मा 'दृष्ट‍ि'
करवाचौथ के दिन पत्नी सज-धज कर पति का इंतजार कर रहीं होती...शाम को घर आएंगे तो छत पर जाकर चलनी में चांद/पति का चेहरा देखूंगी। पत्नी ने गेहूं की कोठी में से धीरे से चलनी निकाल कर छत पर रख दी थी।



चूंकि गांव में पर्दा प्रथा की परंपरा होती है, साथ ही ज्यादातर काम सास-ससुर की सलाह लेकर ही करना ,संयुक्त परिवार में सब का ध्यान भी रखना और आंखों में शर्म का पर्दा भी रखना होता है। पति को बुलाना हो तो पायल, चूड़ियों की खनक के इशारों या खांस  कर या बच्चों के जरिए ही खबर देना होती।
 
करवा चौथ के दिन की बात है, पति घर आए तो साहित्यकार के हिसाब से वह पत्नी से मिले। कविता के रूप में करवा चौथ पर पत्नी को कविता की लाइन सुनाने लगे -"आकाश की आंखों में/रातों का सूरमा /सितारों की गलियों में /गुजरते रहे मेहमां/ मचलते हुए चांद को/कैसे दिखाए कोई शमा/छुप-छुपकर जब/ चांद हो रहा हो  जवां "। कविता की लाइन और आगे बढ़ती, इसके पहले मां की आवाज अंदर से आई -"कहीं टीवी पर कवि सम्मेलन तो नहीं आ रहा, शायद मैं टीवी बंद करना भूल गई होंगी। मगर लाइट अभी ही गई और मैं तो लाइट का इंतजार भी कर रही हूं फिर यहां आवाज कैसी आ रही है। 
 
फिर आवाज आई - आ गया बेटा। बेटे ने कहा - हां, मां मैं आ गया हूं। अचानक लाइट आ गई, उधर सास अपने पति का चेहरा देखने के लिए चलनी ढूंढ रही थी किन्तु चलनी तो बहू छत पर ले गई थी और वो बात सास-ससुर को मालूम न थी। जैसे ही पत्नी ने पति का चेहरा चलनी में देखने के लिए चलनी उठाई, तभी नीचे से सास की  आवाज आई - बहु चलनी देखी क्या? गेहूं छानना है। बहू ने जल्दीबाजी कर पति का और चांद का चेहरा देखा और कहा - लाई मां।
 
पति ने फिर कविता की अधूरी लाइन बोली - "याद रखना बस /इतना न तरसाना /मेरे चांद तुम खुद /मेरे पास चले आना" इतना कहकर पति भी पत्नी की पीछे -पीछे नीचे आ गया। अब सासूं मां, ससुर को लेकर छत पर चली गईं। अचानक सासू मां को ख्याल आया कि लोग बाग क्या कहेंगे। लेकिन प्रेम और आस्था उम्र नहीं देखती। जैसे ही ससुर का चेहरा चलनी में देखने के लिए सास ने चलनी उठाई। अचानक बहूू ने मानो जैसे चौका जड़ दिया। वो ऐसे -  नीचे से बहु ने आवाज लगाई-" मां जी आपने चलनी देखी क्या ?" आप गेहूं मत चलना में चाल दूंगी। यह बात सुनकर चलनी गेहूं की कोठी में चुपके से कब आ गई, कानों कान किसी को पता भी न चला। मगर ऐसा लग रहा था कि चांद ऊपर से सास बहु के चलनी खोज का करवाचौथ पर खेल देख कर हंस रहा था और मानो कह रहा था कि मेरी भी पत्नी होती तो मैं भी चलनी में अपनी चांदनी का चेहरा देखता। 
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

नाइट विजन कैसे बढ़ाएं? जानें आंखों की रोशनी सुधारने वाले सुपरफूड्स के फायदे

List of Holidays 2025: वर्ष 2025 के लिए छुट्टियों की सूची

पीरियड्स पैंटी का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा इंफेक्शन

हैप्पी हार्मोन की कमी से ये लक्षण आते हैं नजर, जानें कौन सा है ये हार्मोन

बच्चों में विटामिन डी की कमी के लिए सिर्फ सूरज की रोशनी पर्याप्त नहीं, जानें अन्य विकल्प

सभी देखें

नवीनतम

Winter Fashion : सर्दियों में स्टाइल बनाए रखना चाहते हैं? अपनाएं ये 10 ड्रेसिंग रूल्स

Breast Cancer के उपचार में मिलेगी मदद, आईआईटी गुवाहाटी ने बनाया इंजेक्टेबल हाइड्रोजेल

तनाव, बदन दर्द और कमजोरी का इलाज : योग और आयुर्वेद की इस प्रक्रिया से बिना दवाइयों के पाएं राहत

chaturthi bhog 2025: चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को लगाएं यह खास भोग, अभी नोट करें

अगला लेख