सलमान भाई.....जहां तक मेरी जानकारी है आप 51 साल के हैं बच्चे नहीं हैं...बावजूद इसके हम आपसे परिपक्व होने की उम्मीद नहीं करते पर सामान्य समझ की अपेक्षा तो की ही जा सकती है आपसे.. कि आप इस देश में रेप और रेप के बाद की स्थिति की कल्पना कर सकें।
मां, बहन, बहू से भरापूरा परिवार आपको इतनी संवेदशीलता तो देता ही होगा कि स्त्री होने के मायने क्या है और रेप जैसा कलंकित शब्द किसी स्त्री के साथ जुड़कर उसका क्या कुछ छीन लेता है। आपने बड़ी आसानी से मुंह खोला अपने शरीर की थकान की रेप की हुई स्त्री से तुलना कर डाली... शर्म आती है मुझे की इस देश में आज भी आप जैसे जिम्मेदार लोग इस लफ्ज का घिनौनापन नहीं जानते। सदियों से यह कलंक मानवीय सभ्यता पर प्रश्नचिन्ह बनकर खड़ा है। एक नारी के कोमल मन पर क्या गुजरती है जब बलात् उसके साथ दुष्कृत्य किया जाता है। सिर्फ शरीर नहीं थकता सलमान, आत्मा छलनी हो जाती है,मन बिखर जाता है, वह तहस-नहस हो जाती है अपने वजूद से विश्वास उठ जाता है उसका, क्रोध से उसका रोम-रोम जलता है। खून का कतरा-कतरा जहर बन जाता है लेकिन वह मजबूर हो जाती है आप जैसी मानसिकता वाले समाज में बेबस, असहाय और निरीह होने के लिए.... वह चाहे तो बदला ले सकती है पर आपका समाज उसे अनुमति नहीं देता कि अपने साथ हुए जघन्य अपराध पर वह खुद इंसाफ कर सके। जिस दिन अपने बलात्कार का बदला स्त्री खुद लेने लग जाएगी उस दिन बलात्कार के बाद की थकान नहीं उसके बाद के क्रोध की तुलना करने को बाध्य होंगे आप और आप जैसे तमाम नेता... प्रतिवर्ष रेप का 3,67,354 का नृशंस आंकड़ा आप पर असर नहीं करता है पर स्त्री होने के नाते मुझे डराता है। देश की हर मां को चिंतित करता है, हर बेटी को विचलित करता है। आप पर असर ना हो कोई बात नहीं पर इतने बेरहम तो ना बने कि आपकी प्रशंसकों को भी आप अपने शब्दों से बुरे लगने लगे... अगर आपने माफी मांग भी ली तो वह हमारे किसी काम की नहीं जब तक कि संवेदनशीलता के स्तर पर आप इतने समझदार ना हो जाए और जान सके कि रेप के बाद क्या होता है..
.51 वर्ष की उम्र कोई छोटी नहीं होती सलमान बाबू.... क्या आपको अब भी यह समझाना होगा कि रेप के बाद स्त्री थकती नही मरती है इस देश में, मार दी जाती है इस देश में, मरवा दी जाती है इस देश में, फिर वह खुद मर जाती है, या मर-मर कर जीती है इस देश में...