सेल्फी पोस्ट करने के पहले करें ये 3 सवाल

डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी
# माय हैशटैग
 
साइकोलॉजी टुडे नामक पत्रिका में सोशल मीडिया को लेकर तरह-तरह के रिसर्च लेख छपते रहते हैं। इन लेखों में सोशल मीडिया के लती लोगों के बारे में नए-नए तथ्य उजागर होते रहते हैं। इनमें सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही पक्षों पर चर्चा होती है। रिसर्च में पता चला है कि सोशल मीडिया का अति उपयोग एक तरह का मनोवैज्ञानिक बर्ताव है, जो यूजर की मानसिक और शारीरिक हेल्थ पर असर डालता है। यह सकारात्मक भी है और नकारात्मक भी। पहले नकारात्मक बातों की चर्चा।


सोशल मीडिया का अतिरेक व्यक्ति में एकाकीपन की भावना भर देता है। यथार्थ से कटने सी कोशिश भी यूजर करने लगता है। सकारात्मक बात यह है कि सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्ति समाज में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाता है। यह हिस्सेदारी जन्मत के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाती है। पत्रिका में छपे लेख के अनुसार, अगर आपके बच्चे किशोर उम्र के हैं, तो उन्हें आप कोई भी सेल्फी पोस्ट करने के पहले ये तीन सवाल और उनके जवाब खोजने के लिए प्रेरित करें।

पहला सवाल : क्या मैं अपनी यह सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा हूं कि इससे मुझमें यह एहसास आता है कि मैं अब बेहतर नजर आता हूं?
पहले सवाल के जवाब में मनोवैज्ञानिक कहते हैं कि यह एक स्वाभाविक सी बात है। पहले सवाल का जवाब यह है कि अगर किशोर उम्र के लड़के-लड़कियां अपनी आकर्षक तस्वीरें लगातार पोस्ट करते जा रहे हैं, तो इसका अर्थ यह है कि वे अपने शरीर में आए बदलावों के प्रति सचेत हैं और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उसे लगातार दिखाते रहना चाहते हैं। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि यह तस्वीरें कई बार खुद के ही असंतोष का कारण बनती हैं, जो सेल्फी पोस्ट करने वाला यूजर अपने शरीर को लेकर चिंता जताता है। हालात यह भी हो जाती है कि खुद की ही तस्वीरें देखकर किशोर उम्र के बच्चे अपने खान-पान की आदतें बदल देते है। किसी को लगता है कि वह पुरानी तस्वीरों की तुलना में मोटा नजर आ रहा है, तो वह अपना खानपान बदलने लगता है। कई बार इसके नकारात्मक प्रभाव भी होते हैं। खासकर युवा लड़कियां छरहरी काया दिखाने के चक्कर में पोष्टिक पदार्थों से ही दूर हो जाती हैं।

दूसरा सवाल : क्या यह सेल्फी मेरे असली व्यक्तित्व का परिचय देती है?
हर व्यक्ति की सेल्फी सही मायने में उसके व्यक्तित्व का प्रदर्शन नहीं करती। लोग उस तरह की सेल्फी पोस्ट करते हैं, जैसी वे औरों के सामने अपनी छवि बनाना चाहते हैं। सेल्फी पोस्ट करने वाला व्यक्ति होता कुछ और है और उसकी सेल्फी कुछ और बयां करती है। तरह-तरह के ऐप के जरिए किशोर उम्र के बच्चे सेल्फी में परिवर्तन कर लेते हैं। इसमें उनके सौंदर्य, त्वचा का रंग, बालों का रंग जैसी चीजें बदल जाती हैं। इस तरह की तस्वीर पोस्ट करने वाले अपनी तस्वीर देखकर ही खुश हो जाते हैं और अपने असली व्यक्तित्व में सुधार और बदलाव के बजाय सेल्फी की फोटोशॉप में ज्यादा समय लगाने लगते हैं। अपने नजदीकी बच्चों को सोशल मीडिया पर इस तरह की सेल्फी पोस्टिंग करने की आदत को हतोत्साहित करना चाहिए, क्योंकि यह एक तरह की मानसिक बीमारी की तरफ ले जाने वाली आदत है।

तीसरा सवाल : क्या मैं यह सेल्फी डिप्रेशन की दशा में पोस्ट कर रहा हूं?
तीसरे सवाल का जवाब यह है कि कई बार किशोर उम्र के बच्चे डिप्रेशन की अवस्था में अपने संघर्ष की तस्वीरें पोस्ट करने लगते हैं। यह बच्चे जीवन में कहीं नहीं पहुंचते और उनकी चिंता यही रहती है कि लोग उनके डिप्रेशन को नहीं समझे और सामान्य बच्चों की तरह ही उनको देखे और पसंद करें, लेकिन जब यह यूजर खुद की तस्वीरें देखते हैं, तो इनमें निराशा का भाव बढ़ता जाता है। किशोर उम्र की लड़कियों और युवतियों में यह डिप्रेशन ज्यादा पाया गया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की हुई आपकी सकारात्मक सेल्फी कई बार आपमें सकारात्मक बदलाव ला सकती है।

इस तरह की सेल्फी में उन सेल्फियों को शामिल किया गया, जिनमें बच्चे आपस में खेलते हुए नजर आए या सेल्फी लेने वाला किसी पालतू पक्षी या प्राणी के साथ खुशमिजाज मूड में है। शोधकर्ताओं ने पाया कि ऐसी सेल्फी बच्चों के विकास में मदद करती है। इस तरह की सेल्फी लेने वाली किशोरियां और युवतियां अपने नकली सौंदर्य के बजाय आंतरिक सौंदर्य को महत्व देती नजर आती हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

शिशु को ब्रेस्ट फीड कराते समय एक ब्रेस्ट से दूसरे पर कब करना चाहिए शिफ्ट?

प्रेग्नेंसी के दौरान पोहा खाने से सेहत को मिलेंगे ये 5 फायदे, जानिए गर्भवती महिलाओं के लिए कैसे फायदेमंद है पोहा

Health : इन 7 चीजों को अपनी डाइट में शामिल करने से दूर होगी हॉर्मोनल इम्बैलेंस की समस्या

सर्दियों में नहाने से लगता है डर, ये हैं एब्लूटोफोबिया के लक्षण

घी में मिलाकर लगा लें ये 3 चीजें, छूमंतर हो जाएंगी चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइंस

सभी देखें

नवीनतम

Winter Fashion : सर्दियों में परफेक्ट लुक के लिए इस तरह करें ओवरसाइज्ड कपड़ों को स्टाइल

क्या है सर्दियों में धूप सेंकने का सही तरीका, जानिए कितनी देर धूप लेना है सही

सर्दियों का सुपर food है ब्रोकली, विंटर्स में Broccoli खाने से सेहत को मिलते हैं ये चौंकाने वाले फायदे Meta Description:

Jhalkari Bai: प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की साहसी महिला झलकारी बाई की जयंती, जानें अनसुनी बातें

नैचुरल ब्यूटी हैक्स : बंद स्किन पोर्स को खोलने के ये आसान घरेलू नुस्खे जरूर ट्राई करें

अगला लेख