‘लक्ष्‍मण’ के ट्वीट करते ही क्‍यों सोशल मीड‍िया में वायरल हो गई ये तस्‍वीर?

नवीन रांगियाल
रामानंद सागर की रामायण का टीवी पर दूसरी बार प्रसारण क‍िया जा रहा है। ऐसे में रामायण के क‍िरदारों को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। अब तो नई पीढ़ी भी इसे खूब एंजॉय कर रही है।

लॉकडाउन में लोगों के मनोरंजन और ज्ञान के ल‍िए शुरु की गई रामायण ने डीडी नेशनल की टीआरपी बढ़ा दी है। 
द‍िलचस्‍प बात है क‍ि हर घर में रामायण देखी जा रही है। वहीं लक्ष्मण के क‍िरदार से लेकर मेघनाद और कुंभकर्ण तक को पसंद क‍िया जा रहा है। हनुमानजी तो पहले से ही सब के पसंद के क‍िरदार रहे ही हैं।

सोशल मीड‍िया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है। यहां तक क‍ि रामायण के क‍िरदार भी खुद को दोबारा टीवी पर देख रहे हैं।

हाल में लक्ष्‍मण ने मेघनाद का वध क‍िया है। लक्ष्मण की भूम‍िका नि‍भाने वाले सुनील लहरी ने अपनी टीवी देखते हुए फोटो ट्वीट क‍िया है। इस तस्‍वीर में वे मेघनाद के साथ युद्ध कर रहे हैं। वे ज‍िस तरह से क्रोधि‍त स्‍वभाव के है, ठीक वैसे ही फोटो में भी नजर आ रहे हैं। 
सुनील लहरी के यह फोटो पोस्‍ट करते ही यह पूरे सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गया है। हजारों लोग इसे री-ट्वीट और कमेंट कर रहे हैं। 
 
सोशल मीड‍िया पर यह फोटो देखकर लोग कह रहे हैं, हे लक्ष्मण अब तो मेघनाद का वध आपने कर द‍िया, अब तो आप मुस्‍कुरा दीजि‍ए। 
दरअसल, लक्ष्मण के क्रोधि‍त स्‍वभाव को रामायण में लोग खूब पसंद कर रहे हैं, उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है, ऐसे में लोग उनसे अब मुस्‍कुराने के लि‍ए भी कह रहे हैं। 
कोई कह रहा है, दोबारा युद्ध देखते हुए भी गुस्‍सा नाक आज भी वैसा ही है। 
कोई कह रहा है, सर आप तो असली लक्ष्मण लग रहे हो, लक्ष्‍मण का रोल आपसे अच्‍छा कोई नहीं कर सकता था। 
कुछ कह रहे हैं, वहीं एक्‍सप्रेशन, वही अंदाज। वाह प्रभू आप ग्रेट हैं। लक्ष्‍मण भैया की जय हो। 
मेघनाद के वध के बाद लक्ष्मण के चेहरे पर जो मुस्‍कान आती है, उसे लेकर भी लोग कई तरह की पोस्‍ट कर रहे हैं। कुल मि‍लाकर लक्ष्मण यानी सुनील लहरी अभी सोशल मीड‍िया में लोगों के हीरो हैं। 
    
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

अपनों का दिन बनाएं मंगलमय, भेजें सुन्दर आध्यात्मिक सुप्रभात् संदेश

रात को शहद में भिगोकर रख दें यह एक चीज, सुबह खाने से मिलेंगे सेहत को अनगिनत फायदे

इम्युनिटी बढ़ाने के साथ दिन भर तरोताजा रखेंगे ये गोल्डन आइस क्यूब, जानिए कैसे तैयार करें

कॉर्टिसोल हार्मोन को दुरुस्त करने के लिए डाईट में शामिल करें ये 4 चीजें, स्ट्रेस को कहें बाय-बाय

क्या प्रोटीन सप्लीमेंट्स लेने से जल्दी आता है बुढ़ापा, जानिए सच्चाई

सभी देखें

नवीनतम

डायबिटीज से लेकर वजन कम करने में बहुत फायदेमंद हैं ये काले बीज, ऐसे खाने से मिलेगा पूरा फायदा

हर युग में प्रासंगिक है भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम पर निबंध 600 शब्द में

अपने बेटे के व्यक्तित्व में चाहते हैं भगवान राम के गुण तो दीजिए उसे श्री राम से जुड़े ये सुन्दर नाम

वजन घटाने से लेकर दिल की सेहत तक, जानिए क्यों फायदेमंद है ब्रिस्क वॉकिंग

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

अगला लेख