सनी नहीं, दीपक चोपड़ा हैं ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय एनआरआई

प्रकाश हिन्दुस्तानी
सोमवार, 20 जुलाई 2015 (08:02 IST)
# माय हेशटेग 
 
कुछ पीआर कंपनियों की तरफ से बार-बार यह प्रचारित कराया जाता है कि सनी लियोन की लोकप्रियता अद्भुत है और वे ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय इनआरआई हैं।  यह बात सही नहीं है। ट्विटर पर एनआरआई की श्रेणी में सबसे ज्यादा प्रभावी और लोकप्रिय दीपक चोपड़ा को माना गया है। 'पिनस्टॉर्म' की गणना के तीन पैमानों में से दो ने सनी लियोन का नाम दूर-दूर तक सुनाई नहीं देता। सनी जिस व्यवसाय में हैं उसे भारत में खुली छूट नहीं है। अगर लोग किसी को चोरी छुपे पसंद भी करें तो वह आंकड़ा कितना ऊपर जा सकता है? 
'पिनस्टॉर्म' की रेटिंग के पैमाने तीन हैं यानी आंकड़ों को तीन तरह से विश्लेषण करके लोकप्रियता को परिभाषित किया जाता है। ये हैं क्रेड स्कोर, क्लाउट और इण्डिया इन्फ्लुएंसर्स। इनमें से केवल इण्डिया इन्फ्लुएंसर्स ने ही सनी को लोकप्रियता की लिस्ट में रखा है और वह भी तीसरे नंबर पर। पहले नंबर पर दीपक चोपड़ा हैं।
 
क्रेड और क्लाउट तो सनी को कहीं मानते नहीं हैं, लेकिन दीपक चोपड़ा को क्लाउट भी नंबर वन मानता है और क्रेड उन्हें दूसरे क्रम पर रखता है।  अर्थात तीन में से दो विश्लेषण उन्हें नंबर एक पर और एक उन्हें नंबर दो पर रखता है, जबकि सनी लियोनी को तीन में से एक  ही विश्लेषक अपनी सूची में पाता  है और वह भी तीसरे नंबर पर।
इण्डिया इन्फ्लुएंसर्स की सूची में कई नाम ऐसे हैं, जिन्हें आम भारतीय बहुत काम जानता है। इनमें अजीज अंसारी हैं जो बहुत ज्यादा ट्वीट नहीं करते, लेकिन लिखते बढ़िया हैं और उनकी एक किताब मॉडर्न रोमांस लोकप्रिय है। ओम के नाम से ट्वीट करने वाले गिगाओम नामक कंपनी के फाउंडर ओम मलिक हैं, सिडिन वदुकुट नामक पॉडकास्टर भी इस लिस्ट में हैं, जिनका नाम बहुत काम लोग जानते हैं।
 
मेट म्यूजियम के श्री श्रीनिवासन, सीएनएन के चीफ मेडिकल कॉरस्पॉन्डेंट डॉ. संजय गुप्ता, डिजिटल मार्केटिंग एवेंजेलिस्ट अविनाश कौशिक, वाशिंगटन पोस्ट और वाल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार- लेखक विवेक वाधवा इस लिस्ट में शामिल हैं।  पद्मा लक्ष्मी, विवेक खोसला, अरुण राजगोपाल, अमृता माथुर, हरीश कोटिना, देविना दिवेचा, अमित सिंघल आदि नाम ऐसे हैं, जिन्हें भारत में लोग काम और विदेश में ज्यादा पहचानते हैं। 
आजकल सोशल मीडिया में घोस्ट लेखन व्यापक पैमाने पर शुरू हो गया है। अनेक लोग फर्जी नामों और पहचान के साथ प्रवेश कर गए हैं। इन लोगों का मक़सद किसी ख़ास नेता, प्रोडक्ट देना और दूसरों को नीचा दिखाना होता है। ये लोग कई बार तो इतने प्रभावशाली हो जाते हैं कि खुद ही तरह-तरह की लिस्ट जारी करवाने में भी सफल हो जाते हैं। 
 
चलते-चलते : ट्विटर के टॉप 50 लोगों में कोई भी भारतीय नहीं है। यहां सबसे लोकप्रिय कैटी पैरी हैं, जिनके सवा सात करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। दुसरे क्रम पर जस्टिन बीबर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तीसरे क्रम पर हैं। 

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या आपकी प्लेट में है फाइबर की कमी? अपनाइए ये 10 हेल्दी आदतें

क्या बार-बार गरम ड्रिंक्स पीने से बढ़ सकता है कैंसर का खतरा? जानिए सच

आ रही है श्रीगणेश चतुर्थी, अभी से अपने मोबाइल में सेव कर लें ये खूबसूरत शुभकामना संदेश

क्या व्यायाम से हार्ट ब्लॉकेज को रोका या हटाया जा सकता है?

श्रीगणेश के भोग में बनाएं नारियल के लड्डू, इस सरल रीति से

सभी देखें

नवीनतम

स्लीपिंग पिल्स नहीं, अच्छी और गहरी नींद के लिए खाइए ये ड्राई फ्रूट, जानिए फायदे

डिलीवरी बॉय से बने डिप्टी कलेक्टर, जानिए झारखंड के सूरज की सक्सेस स्टोरी

Jain food: जैन फूड स्वादिष्ट दाल मखनी बनाने की सात्विक रेसिपी

पर्युषण महापर्व 2025 के शुभ अवसर पर अपनों को भेजें ये 10 शुभकामना संदेश

मजबूत और लंबे बालों के लिए 5 बेस्ट विटामिन जो करेंगे कमाल, जानिए हर एक के फायदे