rashifal-2026

हरेक बात पर कहते हो, घर छोड़ो

आरिफा एविस
घर के मुखिया ने कहा, यह वक्त छोटी-छोटी बातों को दिमाग से सोचने का नहीं है। यह वक्त दिल से सोचने का समय है, क्योंकि छोटी-छोटी बातें ही आगे चलकर बड़ी हो जाती हैं। मैंने घर में सफाई अभियान चला रखा है और यह किसी भी स्तर पर भारत छोड़ो आंदोलन से कम नहीं है। यह बापू का नारा था जिनके साथ देश की अवाम ने हुकूमत के खिलाफ चलाया। इसलिए आज फिर से इस अभियान को अपने घर से शुरू करने की जरूरत महसूस हो रही है।


मैं इस घर का मुखिया हूं। अपने पिता की आलोचना देशद्रोह से कम नहीं होती, यह प्राचीन परंपरा के खिलाफ है। इसलिए घर में रहने वाले तमाम लोगों के खिलाफ मुझे स्वच्छता अभियान और घर छोड़ो आंदोलन जैसे विश्व व्यापी अभियान को फिर से पुनर्जीवित करना पड़ेगा। वैसे भी हमारे देश में तो पुनर्जन्म की हजारों सालों पुरानी परंपरा है।

किसी ने ठीक ही कहा है- कि जब-जब धरती पर पाप होंगे तब- तब कोई न कोई अवतार जन्म लेगा। इस बार मैंने शिव अवतार के रूप में घर की हुकूमत संभाली है। मेरी तीसरी आंख से एकदम साफ दिखाई देता है कि किस को घर से निकलना है और किस को घर में पनाह देनी है।
 
बापू के सबसे लोकप्रिय, विश्व-प्रसिद्ध विचार “सफाई अभियान” जन-जन तक, जन-जन के लिए घर-घर लागू कर दिया जाना चाहिए। मैंने उसी विचार को घर छोड़ो आंदोलन के रूप चला रखा है। मेरे घर में किसी को भी अपने विचार रखने की आजादी बिलकुल भी नहीं है जो लोग इस घर में रहते हैं जिसका खाते हैं उसके बारे में तो वैसे भी कुछ नहीं बोलना चाहिए। जैसे जो लोग घर के दामाद हैं वो कभी नहीं बोलते। जिस जगह रहते हो उसी की बुराई करते हो, इस बात का भी ख्याल नहीं रखा जाता कि पास पड़ोस वाले क्या बोलेंगे? यही कि आप के तो सारे बच्चे नालायक निकले, जो आपने बाप की भी नहीं सुनते।
 
मैं मुखिया इसलिए ही बना हूं, क्योंकि कोई था ही नहीं इस घर में, जो मुखिया बन सके। घर की व्यवस्था ठीक-ठाक चलती रहे, अब इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी है। जो लोग मेरे निर्णयों में सहयोगी नहीं बनेंगे उनको अपना नया घर ढूंढना पड़ेगा। मुझे यह अहसास हो गया है कि सफाई अभियान या घर छोड़ो आंदोलन को चलाए बिना काम नहीं चलेगा।
 
भूल के भी पड़ोसी के घर के पक्ष में बात कही तो आपको घर छोड़ना पड़ेगा। अगर पास पड़ोस से प्यार मोहब्बत और एकता की बात की तो उसको भी घर छोड़ना पड़ेगा। मेरी कमियां न निकालो, चुपचाप रहो, बस गुजर-बसर कतरे रहो वरना घर छोड़ो। मैं कहीं भी जा सकता हूं, मन हो तो बिना बताए पड़ोसी के घर शादी में जाऊंगा, तोहफे भी दूंगा, लेकिन अपने घर में पड़ोसी का पैर भी नहीं पड़ना चाहिए।
 
समय-समय पर आपने मेरी तारीफ नहीं की और काम में अड़चने डाली तो भी आपको घर छोड़ना पड़ेगा। हमारे गांव में सैकड़ों जातियां और कई मजहब हैं लेकिन सर्वश्रेष्ठ तो एक ही है। तुम लोगों की बीवी कहे कि इस घर में रहने पर डर लग रहा है, तो सीधे बिना वीजा के दूसरे घर के रास्ते आप लोगों के लिए हमेशा के लिए खुले हुए हैं। आप नहीं जाओगे तो चिंता न करें, मेरे भाई इस काम को जल्द ही कर देंगे।
 
माना कि मैंने तुम लोगों को खेती-बाड़ी करने लायक नहीं छोड़ा है। घर के सारे प्राकृतिक संसाधनों का दोहन भी दूसरे लोग कर रहे हैं। फिर भी घर तो घर है अगर घास-फूस नहीं खा सकते तो आपको यहां रहने की कोई जरूरत नहीं।
 
मेरे घर का एक ही उसूल है कि यह घर में मांसाहार नहीं होना चाहिए। मेरी तो नाक में भी फिल्टर लगा है ताकि कोई जीवाणु न मर जाए और मांसाहारी की श्रेणी में न आ जाऊं। वो बात अलग है कि बेल्ट, जूते, बैग और जैकिट लैदर की ही पहनते हैं। दूध-दही हम यूंही पीते हैं।
 
इस घर में उठने वाली हर आवाज को बाहर का रास्ता दिखाने में देर नहीं लगेगी। समस्या को सहन करो पर चूं न करो। गर चूं करी, तो बिना लिए दिए आपको दूसरे घर की नागरिकता मिल जाएगी। इसीलिए घर छोड़ो अभियान चलाने के लिए पूरी टीम बना दी गई है जो घर का भक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
 
मेरे घर में एक इंसान का दूसरे इंसान के प्रति प्रेम हो या न हो पर घर की दीवारों, खिड़की, छत और साज सज्जा के प्रति प्रेम होना बहुत जरूरी है। पड़ोसियों से घर तब तक नहीं बच सकता, जब तक कि एक दूसरे के प्रति गुस्सा बरकरार न हो।  मुखिया की सियासत के प्रति गुस्सा हरगिज नहीं बढ़ने देना चाहिए। जब आप एक गुलाम घर में रहते हो तो गुलामों की तरह रहो, घर के मुखिया की तारीफ करके अपने कर्तव्यों का पालन करो और खुश रहो। फिर कोई आपको घर से नहीं निकलेगा। 
 
हां, समय-समय पर घर भक्ति की परीक्षा के लिए भीड़ उन्माद का सहारा लेना कोई जुर्म तो नहीं। अगर डर बरकरार रहेगा तभी तो मुखियागिरी चलेगी वरना आज के जमाने में, घर जैसी पुरानी व्यवस्था बचना मुश्किल है।
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

Kids Winter Care: सर्दी में कैसे रखें छोटे बच्चों का खयाल, जानें विंटर हेल्थ टिप्स

ठंड में रोज यदि 10 बादाम खाएं तो क्या होता है?

Winter Health: सर्दियों में रहना है हेल्दी तो अपने खाने में शामिल करें ये 17 चीजें और पाएं अनेक सेहत फायदे

जानिए ठंडी हवाओं और रूखे मौसम का बालों पर कैसा असर पड़ता है? सर्दियों में लंबे बालों की देखभाल क्यों है जरूरी?

Kala Jeera: कैसे करें शाही जीरा का सेवन, जानें काले जीरे के 6 फायदे और 5 नुकसान

सभी देखें

नवीनतम

Indore Contaminated Water Case: इन मौतों के पहले तो इंदौर प्रशासन जनता पर फूल बरसा रहा था

New Year 2026 Recipes: इन 10 खास रेसिपीज से मनाएं नववर्ष 2026, जीवन में आएगी खुशियां

New Year 2026: नव वर्ष में लें जीवन बदलने वाले ये 5 संकल्प, बदल जाएगी आपकी तकदीर

New Year Remedies 2026: नववर्ष 2026 का आगमन, जानें किन 10 खास उपायों से भरेगी खुशियों से झोली

New Year Kids Story: नववर्ष पर बच्चों की प्रेरक कहानी: 'सपनों की उड़ान'

अगला लेख