व्हाट्‍स एप और फेसबुक प्यार जि़ंदाबाद

Webdunia
व्हाट्‍स एप और फेसबुक के दौर में प्यार करने के तरीके बदल गए हैं। व्हाट्‍स एप और फेसबुक प्यार में Awwww...hmmm..लड़कियों की अदाओं की तरह हैं। दूसरी तरफ इस प्यार ने कुछ शब्दों की नई स्पैलिंग भी दी है। चैटिंग में जैसे My को Mah लिखा जाता है, You को yuh लिखा जाता है, लेकिन Awwwww का शाब्दिक अर्थ क्या है, इस पर खोज जारी है।    

जब तक इंटरनेट ने जिंदगी में दखल न दी थी, मोबाइल का अविष्कार न हुआ था, तब उस दौर में पहले प्रेमी प्रेमिकाएं एक दूसरे को ख़त लिखा करते थे। ख़त भी लंबे लंबे और अगर कहीं किसी किश्त में प्रेमिका एक या दो पेज का ख़त लिख दे तो प्रेमी की तरफ से अगले ख़त में सख्त हिदायत होती थी कि ख़त लंबा होना ही चाहिए। ज़ाहिर है वह प्रेमकिा से ज़्यादा से ज़्यादा बातें करना चाहता था। प्रेमिका भी अपने प्रेमी से कई कई बार प्यार का इक़रार और तारीफ़ सुनना चाहती थी, इसलिए लंबे ख़त की आस तो उसे भी रहती थी।
 
इस दौर के कुछ जज़्बाती 'जां निसार' ख़त में गाहे बगाहे अपने ख़ून का भी स्याही की तरह इस्तेमाल कर लिया करते थे, जिसका मक़सद प्रेमिका की तवज्जो पाना और प्यार भरी डांट खाना होता था। फोन पर बात करने का वक्त भी तय होता था।
 
आज के दौर में तकनीक के घोड़े पर बैठकर बेधकड़ प्यार की पींगें बढ़ाई जाती हैं। हर वक्त 'चतुर फोन' हाथ में है और बातें अगर नहीं भी हो रही हैं तो व्हाट्‍स एप है न। 

अब बंदिशें भी इतनी नहीं हैं। कभी भी, कहीं भी बातें की जा सकती हैं, फोन किया जा सकता है। मोबाइल क्रांति के साथ ही कई टेलीकॉम कंपनियां रातभर फ्री बातें करने की सुविधाएं भी देती रही हैं। यह भी प्रेमियों के लिए इस दौर की सौगात है, जिससे 90 के दशक के प्रेमी जलन महसूस करते होंगे।
 
तो मुद्दा यह नहीं था कि 90 के दशक से आज तक सूचना प्रोद्योगिकी में कितनी तरक्की हुई, बल्कि फिलहाल फोकस इस बात पर है कि तकनीक की इस प्रगति में प्रेम भी बदल गया है और उसके तरीके भी। इस पीढ़ी को Awwww...hmmm..Mah, yuh के लिए तकनीक का आभारी होना चाहिए। 
 
  



वैसे Awwww का क्या मतलब है इस पर सिर्फ यही कहा जा सकता है कि यह हर लड़की पर निर्भर करता है कि वह कौन सी सिचुएशन में Awwww का इस्तेमाल कर रही है। अगर कोई लड़की की तारीफ कर दे तो वह मोडेस्टी दिखाते हुए कहेगी Awwww....कोई गलती बता दे तो रुंआसी होकर कहेगी Awwww...मैंने ऐसा कब किया? लड़किया Awwww का इस्तेमाल किसी को so sweet  कहने के लिए भी करती हैं।
 
इसी तरह hmmm...के बारे में कहा जाता है कि किसी बात की सहमति के लिए hmmm का इस्तेमाल होता है, लेकिन hmmm याने किसी विचार में डूबना भी होता है। बोलकर देखिए अभी hmmm....आपको पता चलेगा कि hmmm याने सहमति नहीं बल्कि उस बात पर विचार करना होता है। 
 
जैसे अगर कोई कहे कि आज क्लास बंक करके फिल्म देखने चलेंगे। इस पर अगर hmmm बोला जाए तो इसका मतलब यह नहीं कि हां, चलेंगे बल्कि यह कि hmmm उस पर अभी विचार कर रहे हैं, देखते हैं क्या होता है।   
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

C-Section के बाद नहीं कम हो रही बैली, इन ट्रिक्स को अपनाने से मिलेगा फायदा

राइस वॉटर से बने इस कोरियन हेयर केयर मास्क से मिलेंगे घर पर ही सलून जैसे सॉफ्ट और सिल्की बाल

क्या बच्‍चों का माथा गर्म रहना है सामान्य बात या ये है चिंता का विषय?

क्लटर फ्री अलमारी चाहिए? अपनाएं बच्चों की अलमारी जमाने के ये 10 मैजिक टिप्स

सर्दियों में खुद को बनाए रखें फिट और तंदुरुस्त, पिएं ये प्राकृतिक हर्बल टी

सभी देखें

नवीनतम

हरिवंश राय बच्चन की जयंती, जानें जीवन परिचय और लोकप्रिय कविता मधुशाला

वेजाइना की इचिंग से हैं परेशान, इन 3 उपायों से मिनटों में पाएं आराम

ऑफिस में बनाना चाहते हैं बढ़िया इमेज तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां

सर्दियों में कपड़ों पर लग जाते हैं रोएं? तो जानिए कपड़ों से लिंट हटाने के ये 7 आसान और असरदार तरीके

सिद्धू की पत्नी के कैंसर के देसी इलाज के दावे को लेकर टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों ने लोगों से की अपील