क्या karwa chauth पर पतियों को भी रखना चाहिए पत्नी के लिए व्रत? जानें लोगों की राय...

नम्रता जायसवाल
हर साल करवा चौथ पर सभी पत्नियां अपने पति की लंबी आयु के लिए कठिन व्रत रखती हैं। लेकिन क्या ये व्रत पति को भी अपनी पत्नी की दीर्घायु और स्वास्थ्य के लिए नहीं रखना चाहिए? यही बात हमने पति-पत्नियों और युवाओं से जानने की कोशिश की। हमने लोगों से बातें करके जो जाना, उसका अनुमान आप लगा ही सकते हैं। हर उम्र की पत्नियों की राय है कि यदि वे अपने पति के लिए कड़े नियमों का पालन कर व्रत रख सकती हैं, तो उनके पति को भी उनके लिए इस दिन व्रत रखना चाहिए।
 
पत्नियों का मानना है कि वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी दोनों को ही बराबरी से अपने प्रेम को जाहिर करना चाहिए। करवा चौथ का व्रत यदि दोनों ही एक-दूसरे के लिए रखें, तो इससे उनका रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत होता है, साथ ही आपसी प्रेम और विश्वास बढ़ता है।
 
हमारी सभी आयु वर्ग के लोगों से की गई बातचीत में यही सामने आया कि अधिकांश पत्नियां यही चाहती हैं कि उनके पति, उनके बिना बोले ही खुद भी व्रत रखकर उनका साथ दें। यदि पति को कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या या व्रत न रख पाने का कोई बड़ा कारण हो, तब बात अलग है। लोगों से बात करके हमने यह भी पाया कि पत्नियों को चाहे पति कोई भी तोहफा न दे, लेकिन अगर वे पत्नियों का साथ देने के लिए उनके साथ व्रत रखें, तो यह बात उनके दिल को ज्यादा छूती है। 
 
वहीं कई पति ऐसे निकले, जो हर साल अपनी पत्नियों का साथ देने के लिए करवा चौथ का व्रत रखते आ रहे हैं। हालांकि इनमें वे पति अधिक हैं जिन्होंने प्रेम विवाह किया है। 
 
 
लोगों से बातचीत के दौरान कई पति ऐसे भी मिले, जो करवा चौथ पर अपनी पत्नी के लिए व्रत नहीं रखते और न ही आगे रखना चाहते हैं। जब उनसे कारण पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्होंने ऐसा करने का कभी सोचा ही नहीं, साथ ही दिनभर बाहर रहकर काम करने की वजह से उनके लिए कठिन व्रत रख पाना संभव नहीं होता। वहीं कुछ लड़के ऐसे भी हैं, जो शादी होने से पहले ही अपनी होने वाली पत्नी के लिए व्रत रखने की इच्छा रखते हैं। 
 
तो, इस प्रश्न पर लोगों की राय जानकर कुल मिलाकर नतीजा यही निकला कि अगर पति अपनी पत्नी को अधिक खुश, उनका ज्यादा प्रेम और विश्वास पाना चाहते हैं, अगर वे स्वस्थ हो और संभव हो, तो उन्हें अपनी पत्नी के साथ व्रत रखना चाहिए, क्योंकि अधिकांश पत्नियों की यही राय है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

तपती धूप से घर लौटने के बाद नहीं करना चाहिए ये 5 काम, हो सकते हैं बीमार

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

समर में दिखना है कूल तो ट्राई करें इस तरह के ब्राइट और ट्रेंडी आउटफिट

Happy Laughter Day: वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

संपत्तियों के सर्वे, पुनर्वितरण, कांग्रेस और विवाद

World laughter day 2024: विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

अगला लेख