70 फीसदी महिलाओं को कभी न कभी होता है यूरीन इंफेक्शन, जानिए इससे राहत पाने के जबरदस्त उपाय

Webdunia
शायद ही ऐसे कोई लड़की व महिला हो जिसे कभी भी यूरीन इंफेक्शन न हुआ हो। माना जाता है कि करीब 70 फीसदी महिलाओं ने कभी न कभी अपने जीवन में इस समस्या का सामना जरूर किया है। यूरीन इंफेक्शन होना यानी कि यूरीन करते समय उस हिस्से में जलन होना, एक बार में पूरी तरह से यूरीन पास न हो पाना और बार-बार टॉयलेट जाने जैसा महसूस होना।
 
आइए, हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताते हैं जो इस समस्या से राहत देने में मदद करेंगे -
 
1. 50 ग्राम आंवले के रस में 30 ग्राम शहद मिलाकर दिन में 2-3 बार पीएं। ऐसा एक सप्ताह तक करें, आप खुद ही फर्क महसूस करेंगी।
 
2. 15 ग्राम धनिया को रातभर के लिए पानी में भिगोएं। सुबह इसे छानकर पीसे फिर उसमें पानी और मिश्री मिलाकर पीएं। चाहें तो जो पानी छानकर निकाला है उसे ही इस्तेमाल कर सकते है। मान जाता है कि इसे पीने से पेशाब करते हुए की जलन शांत होती है।
 
3. धनिया और आंवले को बराबर मात्रा में मिलाकर पाउडर बना ले और इसे रातभर पानी में भिगोकर रखें। सुबह इसे पी लें।
 
4. गेहूं के 10-15 दानों को रातभर के लिए 1 ग्लास पानी में भिगोकर रख दें। सुबह गेहूं के दानों को पीसकर, ग्लास के पानी में थोड़ी सी शक्कर मिलाकर पीएं।
 
5 आप चाहें तो नारियल पानी में गुड़ या धनिया का पाउडर मिलाकर भी पी सकती है। ऐसा करने से भी यूरीन इंफेक्शन में आराम मिलता है।

ALSO READ: अगर आपको भी सफेद पानी जाने (Leucorrhoea) की समस्या है, तो आजमाएं ये उपाय

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

तपती धूप से घर लौटने के बाद नहीं करना चाहिए ये 5 काम, हो सकते हैं बीमार

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

समर में दिखना है कूल तो ट्राई करें इस तरह के ब्राइट और ट्रेंडी आउटफिट

Happy Laughter Day: वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

संपत्तियों के सर्वे, पुनर्वितरण, कांग्रेस और विवाद

World laughter day 2024: विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में