सोने-चांदी के बर्तनों में खाना खाएगा ट्रंप परिवार, किए गए हैं शाही इंतजाम

Webdunia
रविवार, 23 फ़रवरी 2020 (13:59 IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भारत के दौरे को लेकर खासे उत्साहित हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के रहने, खाने और सुरक्षा के खास शाही इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली विजिट के दौरान ट्रंप के लिए खास सोने, चांदी से तैयार किए बर्तनों में खाना परोसा जाएगा।

डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के दिल्ली यात्रा के दौरान उनके निजी इस्तेमाल के लिए जयपुर में खासतौर पर गोल्ड और सिल्वर प्लेटेड इन 'शाही' टेबलवेयर को बनाया गया है।

इन्हें 'ट्रंप कलेक्शन' नाम दिया गया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान भी इसी तरह के टेबलवेयर बनाए गए थे। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी भारत दौरे के दौरान इसी में खाना परोसा गया था।

आगरा में खास तैयारियां : आगरा शहर में ट्रंप के आगमन को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं और शहर के हवाईअड्डे तथा ताजमहल के पास सड़कों और चौराहों पर ट्रंप के स्वागत के वास्ते बड़े-बड़े बिलबोर्ड लगाए गए हैं। ट्रंप सोमवार शाम कुछ समय के लिए शहर में रहेंगे।

कलाकार देंगे विशेष प्रस्तुति : हवाई अड्डे से ताजमहल तक ट्रंप के काफिले का रास्ता करीब 13 किलोमीटर है और रास्ते में हजारों कलाकार विशेष प्रस्तुतियों से उनका स्वागत करेंगे। आगरा में ट्रंप परिवार सूर्यास्त से पहले ताजमहल में करीब 1 घंटे बिताएगा। इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। आगरा का सबसे सुंदर रूप दिखाने के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं।

ताजमहल परिसर के पास एक बड़ा बिलबोर्ड लगा है जिसमें ट्रंप और उनकी पत्नी की तस्वीर के साथ लिखा है- अमेरिका के राष्ट्रपति महामहिम डोनाल्ड जे ट्रंप, अमेरिका की प्रथम महिला महामहिम मेलानिया ट्रंप भारत के 135 करोड़ लोगों की तरफ से आपका स्वागत है।

रास्ते में आने वाले प्रसिद्ध माल रोड पर लगे एक होर्डिंग पर लिखा है- संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति महामहिम डोनाल्ड जे ट्रंप का कृष्ण की भूमि पर आगमन पर हार्दिक स्वागत। इसके साथ ही ट्रंप की एक तस्वीर लगी है जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास खड़े हैं। एक दूसरे बिलबोर्ड में दोनों नेता हाथ मिलाते दिखते हैं और इस पर लिखा है- पवित्र नदियों-यमुना और गंगा की भूमि पर स्वागत।

मोटेरा स्टेडियम में होगा भव्य कार्यक्रम : ट्रंप का सोमवार शाम को आगरा आने का कार्यक्रम है। इससे पहले वे दिन में अहमदाबाद में नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में मोदी के साथ ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे।

अमेरिका में पिछले साल आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की तर्ज पर इस कार्यक्रम को ‘नमस्ते ट्रंप’ नाम दिया गया है। ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका, दामाद जारेड कुश्नर और शीर्ष अमेरिकी अधिकारी भी आएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

Live : भोजपुरी गायक पवन सिंह भाजपा से निष्‍कासित, काराकाट से लड़ रहे हैं चुनाव

Petrol-Diesel Price: पेट्रोलियम कंपनियों ने जारी किए ताजा भाव, जानें क्या हैं नए दाम

Weather Updates: अगले 5 दिनों तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, Kerala में भारी बारिश का अलर्ट

Pune accident : बिना रजिस्ट्रेशन सड़कों पर दौड़ रही थी लक्जरी पोर्शे कार, नहीं किया था 1,758 रुपए के शुल्क का भुगतान

कंगना ने विक्रमादित्य को कहा बिगड़ैल शहजादा, मां पर भी किया तंज

अगला लेख