करात और येचुरी से मिले प्रणव

Webdunia
सोमवार, 8 अक्टूबर 2007 (23:11 IST)
विदेशमंत्री प्रणव मुखर्जी ने माकपा महासचिव प्रकाश करात और पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी से परमाणु समझौते पर अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के अधिकारियों से बातचीत की अनुमति माँगी, लेकिन वाम नेताओं ने एक बार फिर इससे साफ इनकार कर दिया।

आईएईए के प्रमुख मोहम्मद अल बरदेई की भारत यात्रा शुरू होने के साथ ही परमाणु समझौते को लेकर केंद्र की संप्रग सरकार और उसके घटक दलों के बीच राजनीतिक सरगर्मियाँ तेज हो गई हैं और गठबंधन टूटने के आसार प्रबल हो गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि मुखर्जी ने अपने कार्यालय में करात और येचुरी से मुलाकात कर परमाणु समझौते पर बरदेई से बातचीत की अनुमति माँगी, लेकिन दोनों नेताओं ने इस पर अपनी मुहर लगाने से इनकार कर दिया। इससे पहले पांच अक्टूबर को संप्रग.वाम समिति की बैठक में भी श्री मुखर्जी ने ऐसी ही अनुमति मांगी थी 1

सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्री ने दोनों नेताओं से कहा कि वे फिलहाल आईएईए से अनौपचारिक बातचीत की अनुमति दें. लेकिन इस मुद्दे पर अंतिम बातचीत वाम दलों की शिकायतें सुनने के बाद ही की जाएगी. लेकिन वाम नेताओं ने साफ मना कर दिया1

परमाणु समझौते के मुद्दे पर संप्रग और वाम दलों की 15 सदस्यीय समिति की चौथी बैठक कल होनी है और सूत्रों का मानना है कि श्री मुखर्जी ने श्री अल बरदेई की यात्रा के मद्देनजर ही वाम नेताओं से मुलाकात की। हालाँकि वाम दलों के नकारात्मक जवाब से यह स्पष्ट हो गया है कि मंगलवार 11 बजे शुरू होने वाली बैठक गठबंधन की दृष्टि से निर्णायक साबित हो सकती है।

हालाँकि दोनों नेताओं ने मुखर्जी से हुई बातचीत के बारे में कोई सीधी टिप्पणी करने से इनकार कर दिय ा। उल्लेखनीय है कि आईएईए से बातचीत की अनुमति को लेकर विदेशमंत्री ने रविवार को माकपा के वयोवृद्ध नेता ज्योति बसु, बिमान बोस और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य से भी मुलाकात की थी।

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह

निरहुआ के समर्थन में सभा, CM योगी ने आजमगढ़ से किया वादा

Live : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, केजरीवाल के घर से CCTV DVR जब्त

Mutual Fund ने दिखाया मजबूत भरोसा, शेयरों में किया 1.3 लाख करोड़ का निवेश