असहिष्णुता विवाद : अनुपम खेर का आमिर खान पर हमला

Webdunia
मंगलवार, 24 नवंबर 2015 (11:44 IST)
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के असहिष्णुता मुद्दे पर खलबली मचा देने वाले बयान पर जाने-माने अभिनेता अमुपम खेर ने जोरदार हमला किया है। अनुपम ने काफी तीखे सवाल आमिर खान से किए हैं। अनुपम खेर ने अवॉर्ड लौटाने वालों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में पिछले दिनों एक मार्च भी निकाला था।  
बॉलीवुड दिग्गज अभि‍नेता अनुपम खेर ने आमिर खान को आड़े हाथों लेते हुए ट्विटर पर लिखा है कि प्रिय आमिर खान, क्या आपने कभी किरण से यह पूछा कि वह किस देश जाना चाहती हैं? क्या आपने उन्हें बताया कि इस देश ने आपको आमिर खान बनाया है?


अनुपम खेर यहीं नहीं रुके, एक अन्य ट्वीट ने अनुपम खेर ने आमिर से पूछा कि प्रिय आमिर खान, क्या आपने किरण को यह बताया है कि आपने देश में इससे भी बुरे दौर को देखा है, लेकिन कभी देश छोड़ने का विचार आपके मन में नहीं आया।
आमिर खान के इस बयान पर जहां एक तरफ चौतरफा हमले हो रहे हैं वहीं उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का साथ मिला है। उन्होंने आमिर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभिनेता के बयान के हर शब्द में सच्चाई है और वह सही हैं। उन्होंने कहा कि मैं आवाज उठाने के लिए आमिर की तारीफ करता हूं।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी आमिर खान के खिलाफ अपनी बात रखी है जबकि परेश रावल ने कहा कि भारत में रहने वाला व्यक्ति अपनी मातृभूमि कभी नहीं छोड़ सकता। मैं आमिर के बयान से स्तब्ध हूं।

इसी बीच फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने भी ट्‍वीट किया है।  राम गोपाल  लिखते हैं ‍कि यदि तीन मुस्लिम आमिर, सलमान और शाहरुख एक हिंदू प्रधान देश में सुपरस्टार हो सकते हैं तो असहिष्णुता कहां है?

 
गौरतलब है कि पत्रकारिता के प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका अवॉर्ड समारोह के दौरान आमिर खान से देश के वर्तमान माहौल को असहिषणु बताते हुए कहा था कि कहा कि वह हर अहिंसक विरोध का समर्थन करते हैं। आमिर ने कहा कि हर किसी को विरोध दर्ज कराने का अधिकार है, बशर्ते विरोध हिंसक न हो।

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं : अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस का माओवादी घोषणा पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी

बिभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया यह आरोप...

वैवाहिक बलात्कार : नए कानून को लेकर याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब

चेन्नई नगर निगम ने होर्डिंग हटाने का दिया आदेश, मुंबई की घटना के बाद उठाया कदम