इसका मतलब जासूसी तो हुई है..!

Webdunia
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर जासूसी उपकरण मिलने और उनकी जासूसी होने का मुद्दा अभी ठंडा नहीं हुआ है। हालांकि खुद गडकरी और सरकार ने भी इस पुरजोर खंडन किया है कि उनकी जासूसी नहीं हुई है। इस बीच, सरकार में नंबर दो नेता और केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का नाम भी इस सूची में जुड़ गया। इस मुद्दे पर संसद में भी काफी हंगामा हुआ था।

FILE
उल्लेखनीय है कि जासूसी कांड पर संसद में सफाई देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था जासूसी कि सारी बातें एकदम गलत हैं। मेरे घर से कोई जासूसी उपकरण नहीं मिला है। लोकसभा में विपक्ष ने जब जासूसी का मुद्दा उठाया तो राजनाथसिंह ने सफाई देते हुए कहा था कि गडकरी के घर जासूसी की खबरें निराधार हैं। राज्यसभा में भी राजनाथ ने कहा था कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि जासूसी मामले में मीडिया की रिपोर्ट सही नहीं है।

एक तरफ सरकार ने संसद समेत दूसरे मंचों पर इस पूरे मामले का खंडन किया, वहीं गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की भारत यात्रा के दौरान सुषमा ने जासूसी मामले में विरोध दर्ज कराया था। उन्होंने प्रेस के सामने कहा था कि मित्र राष्ट्रों की जासूसी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अब सवाल उठता है कि जब सरकार ने संसद में इस पूरे मामले के खंडन ‍कर दिया, खुद गडकरी ने जासूसी मामले से पल्ला झाड़ लिया तो फिर सुषमा को इस तरह विरोध दर्ज कराने की जरूरत क्या पड़ गई है? इसका मतलब है दाल में कुछ तो काला जरूर है। अर्थात जासूसी हुई है अन्यथा सुषमा को इस मामले को उठाने की जरूरत ही क्यों पड़ी। इससे यह भी स्पष्ट है कि सरकार ने इस मामले में न सिर्फ संसद से बल्कि पूरे देश से तथ्य छिपाने की कोशिश की है।

सुषमा ने जॉन से दो टूक शब्दों में कहा है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों द्वारा भारत में नेताओं तथा दूसरे लोगों की जासूसी किया जाना ‘अस्वीकार्य’ है। इस पर अमेरिका ने कहा कि किसी भी मतभेद का समाधान दोनों देशों के खुफिया सेवा की ओर से मिल-जुलकर किया जा सकता है। हालांकि केरी ने इस मुद्दे पर और कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया था। उन्होंने इतना जरूर कहा था कि वे इंटेलीजेंस संबंधी मामलों की बाहर चर्चा नही करते।

सुषमा द्वारा केरी के समक्ष विरोध जताए जाने के बाद कांग्रेस की तरफ से भी बयान आया था कि एक तरफ सरकार संसद में कहती है कि जासूसी नहीं हुई, दूसरी तरफ अमेरिकी विदेश मंत्री के सामने विरोध भी जताती है। आखिर सच्चाई क्या है? हालांकि इस मुद्दे पर हकीकत अभी भी 'पर्दे' में है, लेकिन यदि भारत के मंत्रियों की जासूसी हुई है तो यह न सिर्फ सरकार बल्कि पूरे देश के लिए भी शर्मनाक है।

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

Pune Porsche Accident : कोर्ट ने किशोर के पिता को हिरासत में लेने की दी इजाजत

वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा- मोदी सरकार ने 10 साल में बजट को दिया नया रूप, करदाताओं के पैसे का होगा सही इस्‍तेमाल

Rajkot Game Zone Fire : हाईकोर्ट ने राजकोट नगर पालिका को लगाई फटकार, कहा- राज्य मशीनरी पर भरोसा नहीं

अमित शाह तानाशाह, गिराना चाहते हैं पंजाब सरकार, अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा