कुमारस्वामी को बड़ा झटका, CM से बने एक्टिंग सीएम

Webdunia
मंगलवार, 23 जुलाई 2019 (23:20 IST)
बेंगलुरु। वर्ष 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान एचडी कुमारस्वामी ने कहा था, ‘मैं किंग बनूंगा, किंगमेकर नहीं।’ उनकी यह बात सच साबित हो गई और उनकी पार्टी जनता दल (एस) के चुनाव में तीसरे नंबर पर रहने के बावजूद वह 23 मई 2018 को इच्छित पद हासिल करने में कामयाब हो गए। लेकिन उनकी पिछली पारी की तरह ही मुख्यमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल अल्पकालिक रहा और 13 महीने पुरानी डांवाडोल गठबंधन सरकार अंतत: गिर गई। कुमारस्वामी मंगलवार को विश्वासमत हासिल करने में विफल रहे।
 
विधानसभा में बहुमत साबित करने में विफल रहे कुमारस्वामी ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने उन्हें एक्टिंग सीएम के रूप में काम करने को कहा है।  
 
उनकी गठबंधन सरकार का भविष्य तभी साफ दिखने लगा था, जब कांग्रेस के 13 और जनता दल (एस) के तीन विधायकों को मिलाकर कुल 16 विधायकों ने  इस्तीफा दे दिया और 2 निर्दलीय विधायकों-आर शंकर तथा एच नागेश ने समर्थन वापस ले लिया।
 
कांग्रेस के एक विधायक रामलिंगा रेड्डी बाद में इस्तीफे के अपने फैसले से पीछे हट गए और कहा कि वह सरकार का समर्थन करेंगे, लेकिन सब बेकार रहा।
 
मुख्यमंत्री के रूप में कुमारस्वामी का दूसरा कार्यकाल कठिनाइयों भरा रहा। गठबंधन में बार-बार उठने वाले असंतोष के चलते सरकार पर लगातार खतरा मंडराता रहा।
 
कांग्रेस-जनता दल (एस) गठबंधन में उत्पन्न हुईं विपरीत परिस्थितियों को लेकर कुमारस्वामी ने यह तक कहा था कि वह शीर्ष पद पर रहकर खुश नहीं हैं और  ‘विषकंठ’ (भगवान शिव) की तरह परेशानी को झेल रहे हैं।
 
जिस भाजपा की वजह से कुमारस्वामी को आज मुख्यमंत्री पद की कुर्सी गंवानी पड़ी, कभी उसी भाजपा की वजह से वह पहली बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने थे। कुमारस्वामी राजनीतिक माहौल में पले-बढ़े। उन्होंने 1996 में कनकपुरा लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कर राजनीति में प्रवेश किया था। बाद में वह लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों हार गए।
 
वर्ष 2004 में वह पहली बार विधानसभा में पहुंचे। तब त्रिशंकु विधानसभा होने के बाद कांग्रेस के साथ जनता दल (एस) गठबंधन सरकार में शामिल हो गया था। साल 2006 में कुमारस्वामी ने बगावत कर दी और अपने पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा की इच्छा के विपरीत 42 विधायकों के साथ गठबंधन से बाहर हो गए। उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई और विधायक के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान ही वह मुख्यमंत्री बन गए।
 
बारी-बारी से मुख्यमंत्री पद की व्यवस्था के तहत वह 20 महीने तक मुख्यमंत्री रहे। लेकिन जब मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा की बारी आई तो कुमारस्वामी पीछे हट गए और बी एस येदियुरप्पा सरकार को 7 दिन के भीतर ही गिरा दिया।
 
कुमारस्वामी ने साबित किया कि राजनीति संभव कर दिखाने की कला है, लेकिन विज्ञान स्नातक अपनी सरकार की दीर्घकालिकता सुनिश्चित करने के लिए गठबंधन विधायकों को एकजुट रखने की ‘केमिस्ट्री’ में विफल रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

क्या है कंगना थप्पड़ कांड की पूरी सच्चाई, आखिर क्यों नाराज थी CISF की महिला जवान

संसद की सुरक्षा में चूक मामला : 6 आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत चलेगा केस

क्‍या NEET UG Result में हुआ है Scam, क्‍या देखकर स्‍टूडेंट ने एनटीए पर उठाए सवाल?

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ दिल्ली तलब, क्या खतरे में है कुर्सी?

राहुल गांधी का मोदी और शाह पर बड़ा हमला, पूछे स्टॉक मार्केट घोटाले से जुड़े 3 सवाल

Maharashtra Politics : MVA के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद शरद पवार ने की उद्धव से मुलाकात

मोदी की ताजपोशी, 9-10 जून को दिल्ली नो फ्लाई झोन

सीमा शुल्क अधिकारियों को बड़ी कामयाबी, चेन्नई एयरपोर्ट पर 6 KG से ज्‍यादा सोना जब्त, 5 तस्‍कर गिरफ्तार

Pune Porsche Car Accident Case : नाबालिग के पिता और दादा पर मुकदमा दर्ज, धोखाधड़ी और धमकी का लगा आरोप

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 5 नक्सली मारे, इस साल अब तक 123

अगला लेख