चार दिन विलंब से दिल्ली पहुंचा मानसून

Webdunia
गुरुवार, 3 जुलाई 2014 (19:47 IST)
नई दिल्ली। चार दिनों के विलंब से मानसून गुरुवार को दिल्ली एवं उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में पहुंच गया, जहां पिछले कई दिनों से उमसभरी गर्मी का प्रकोप जारी था।
PTI

आईएमडी के निदेशक बीपी यादव ने कहा, मानसून उत्तर भारत और दिल्ली के कई इलाकों में पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कई इलाकों में कल से ही व्यापक बारिश हुई है।

उन्होंने कहा, पर्याप्त आर्दता बनी हुई है और अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से हवाएं चल रही हैं जो उत्तर भारत में मानसून पहुंचने के संकेत हैं। दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मानसून के पहुंचने की सामान्य तिथि 29 जून है। आईएमडी के महानिदेशक एलएस राठौर ने कहा कि यह नहीं कह सकते कि मानसून देरी से पहुंचा है।

उन्होंने कहा, हम यह नहीं कहेंगे कि मानसून में विलंब हुआ है। दिल्ली में मानसून पहुंचने की सामान्य तारीख भले ही 29 जून है लेकिन सात दिनों का अंतर हो सकता है। राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के बीकानेर जैसी जगहों पर मानसून जल्द आ गया जहां बारिश होने की संभावित तिथि 15 जुलाई है।

बहरहाल पश्चिम मध्यप्रदेश और गुजरात जैसे स्थानों पर मानसून के पहुंचने का अनुमान 10 से 15 जून के बीच होता है लेकिन वहां बारिश नहीं हुई है। जून के लिए आईएमडी के आंकड़े दर्शाते हैं कि गुजरात के कुछ हिस्सों में 91 फीसदी कम बारिश हुई है।

यही मामला बुंदेलखंड का है जहां मानसून अभी तक नहीं पहुंचा है जबकि इसके पहुंचने का अनुमान 16-17 जून होता है। आईएमडी ने कहा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओड़िशा, असम, मेघालय और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

आईएमडी ने कहा कि देशभर में जून में उम्मीद से 42 फीसदी कम बारिश हुई। हालांकि इसमें आगे सुधार की संभावना बनी हुई है। कल मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम भारत के हिस्सों में छिटपुट बारिश ही हुई।

उत्तराखंड और पंजाब में जहां मानसून की जोरदार बारिश हुई वहीं दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश सामान्य रही। नॉर्दर्न लिमिट ऑफ मानसून (एनएलएम) वरावल, सूरत, नासिक, वासिम, दमोह, लखनऊ, बरेली, अंबाला और अमृतसर से गुजर रहा है।

आईएमडी ने कहा, दक्षिण पश्चिम मानसून के मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तरप्रदेश के शेष हिस्सों, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ और हिस्सों में अगले एक-दो दिनों में तेजी पकड़ने की उम्मीद है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

सभी देखें

नवीनतम

आरक्षण को लेकर राहुल गांधी का बड़ा बयान, INDIA ब्लॉक की सरकार बनी तो उठाएंगे यह कदम

मिजोरम में पत्थर की खदान ढहने से 12 लोगों की मौत

Pune porshe accident : क्यों उठे NCP विधायक सुनील टिंगरे पर सवाल?

संदेशखाली मामले में शाहजहां शेख के खिलाफ चार्जशीट

केरल में प्री मानसून बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कोच्चि की सड़कें जलमग्न