जस्टिस काटजू का नया खुलासा

Webdunia
शनिवार, 23 अगस्त 2014 (20:31 IST)
FILE
नई दिल्ली। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जस्टिस काटजू ने एक बार फिर अपने ब्लॉग के माध्यम से नया खुलासा किया है। इस बार उन्होंने फिर से न्यायपालिका में भ्रष्टाचार पर सवाल उठाया है। काटजू ने कहा है कि पूर्व चीफ जस्टिस एसएच कपाडिया ने एक भ्रष्ट जज के खिलाफ कार्रवाई नहीं की थी।

जस्टिस काटजू ने कहा ‍कि भ्रष्टाचार के आरोपों पर कार्रवाई न होने से तथाकथित जज इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस तक बन गया। जस्टिस काटजू के मुताबिक, 'जस्टिस कपाड़िया के कहने पर उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस जज पर लगे आरोपों की छानबीन की।'

जस्टिस काटजू का आरोप है कि उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपी जज के एजेंटों के तीन मोबाइल नंबर भी जस्टिस कपाड़िया को सौंपा और उसके टैपिंग का सुझाव भी दिया। काटजू का यह भी आरोप है कि दो महीने बाद जस्टिस कपाड़िया ने मुझे बताया कि जज के एजेंटों के फोन टैपिंग से भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है।

जस्टिस काटजू के ब्लॉग के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के ज्यादातर मुख्य न्यायाधीशों ने भ्रष्टाचार के मामलों की अनदेखी की, क्योंकि उन्हें इससे न्यायपालिका की छवि खराब होने का डर लगता है।

 

अगले पन्ने पर और क्या बोले काटजू...

 


जस्टिस काटजू ने लिखा है कि उन्होंने ऐसे ही पांच और जजों के नाम दिए थे जो भ्रष्टाचार में लिप्त थे और उनका ट्रांसफर हाईकोर्ट में कर दिया गया।

काटजू ने आगे लिखा है, 'लेकिन क्या ट्रांसफर करना कोई उपाय है? इस तरह के भ्रष्ट जजों को बर्खास्त कर देना चाहिए, लेकिन न्यायपालिका की छवि खराब ना हों इसलिए ऐसा नहीं किया जा रहा है।' काटजू ने आगे सवाल किया है, 'न्यायाधीशों द्वारा किया गया भ्रष्टाचार न्यायपालिका को बदनाम करता है, या फिर उजागर हए ऐसे भ्रष्टाचार इसे बदनाम करते हैं?

काटजू ने लिखा है कि उन्होंने अभी सिर्फ दो उदाहरण दिए हैं लेकिन उनके पास अभी बहुत हैं। (एजेंसी)
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक