तिहाड़ में पांचवें सांसद हैं अमरसिंह

Webdunia
बुधवार, 7 सितम्बर 2011 (00:54 IST)
नोट के बदले वोट घोटाले में दिल्ली की एक अदालत द्वारा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद राज्यसभा सांसद अमरसिंह आज तिहाड़ जेल के 15 x10 आकार के कक्ष में पहुंचे। तिहाड़ में बंद होने वाले अमरसिंह पांचवें सांसद हैं।

55 साल के सिंह को मंगलवार शाम पुलिस वाहन में गेट संख्या चार से जेल लाया गया। तिहाड़ में फिलहाल चार सांसद बंद हैं। जेल के एक अधिकारी ने बताया कि वे शाम के 6 बजकर 25 मिनट पर जेल परिसर पहुंचे। जेल आने के बाद उन्हें पहले जेल अस्पताल ले जाया गया। उन्हें जेल संख्या तीन में रखने का फैसला किया गया है।

उन्होंने कहा कि उनकी नियमिति जांच होगी और उन्हें उनके कक्ष में भेज दिया जाएगा। उनके साथ कक्ष में कोई अन्य नहीं होगा। इसी जेल में अरबों रुपए की वित्तीय अनियमितता के आरोप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी बंद हैं। जेल संख्या तीन में ही राष्ट्रमंडल खेल घोटाले में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में ललित भनोट, वीके वर्मा और 2जी स्पेक्ट्रम आबंटन घोटाले मामले में गिरफ्तार सुरेंद्र पिपारा, हरि नायर, शरद कुमार, संजय चंद्रा, विनोद गोयनका और करीम मोरानी भी बंद हैं।

अमरसिंह पांचवें सांसद : तिहाड़ जेल भेजे गए अमरसिंह ऐसे पांचवें सांसद हैं, जिन्हें इस बहुचर्चित जेल में बंद किया गया है। एशिया की सबसे बड़ी जेल में आज शाम पहुंचे अमरसिंह के साथ द्रमुक सांसद कनिमोझी और ए. राजा, कांग्रेस सांसद सुरेश कलमाड़ी और झारखंड से निर्दलीय सांसद मधु कोडा भी इसी जेल में बंद हैं।

जहां कलमाड़ी, कोडा और राजा लोकसभा के सांसद हैं वहीं सिंह और कनिमोझी राज्यसभा में सांसद हैं। पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा को 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में 17 फरवरी को तिहाड़ जेल भेजा गया, वहीं इसी मामले में कनिमोझी को 20 मई को जेल भेजा गया था। (भाषा)

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया