पहलगाम को दहलाने वाले आतंकी हाशिम मूसा का पाकिस्तानी सेना से कनेक्शन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 (12:27 IST)
Terrorist Hashim Musa alias Suleman News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम को आतंकवादी हमले से दहलाने वाला पाकिस्तानी आतंकवादी हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान (Terrorist Hashim Musa) कोई साधारण आतंकवादी नहीं है। उसका पाकिस्तानी सेना से भी कनेक्शन सामने आया है। दरअसल, यह जानकारी दर्जनभर से ज्यादा ओवर ग्राउंड वर्करों से पूछताछ के दौरान सामने आई है। बताया जा रहा है कि अक्टूबर 2024 में गांदरबल और बारामुला में हुए आतंकवादी हमलों के पीछे भी मूसा का हाथ था। अन्य आतंकवादियों के साथ ही मूसा पर भी भारत में 20 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। 
 
पाक सेना का पूर्व पैरा कमांडो : पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार जिन तीन आतंकवादियों की पहचान की गई है, उनमें अली भाई, आदिल हुसैन ठोकर और हाशिम मूसा का नाम भी शामिल है। आतंकवादी हमले की साजिश की जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि हाशिम पाकिस्तानी सेना का पूर्व पैरा कमांडो है। बताया जाता है कि वह सेना छोड़ने के बाद आतंकवादियों से जुड़ गए। हालांकि पाक सेना और आतंकवादियों के बीच गठजोड़ का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। ALSO READ: पहलगाम हमले के बाद सरकार का बड़ा फैसला, कश्मीर में 48 पर्यटक स्थल बंद
 
लश्कर के इशारे पर काम करता है हाशिम : एक जानकारी के मुताबिक हाशिम मूसा फिलहाल पाकिस्तान समर्थित कुख्यात आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के इशारे पर कार्य करता है। यह भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की स्पेशल सर्विस ग्रुप ने आतंकवादी हमले के लिए उसे कुछ दिन के लिए लश्कर को सौंप दिया था। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमले के बाद 1 हजार से अधिक भारतीय पाकिस्तान से स्वदेश लौटे, 800 से अधिक पाकिस्तानी स्वदेश लौटे
 
दूसरी ओर, पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबल एक्शन में आ गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। इस अभियान में जम्मू-कश्मीर के आतंकवादियों के घरों को निशाना बनाया गया, जो कथित तौर पर पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओजेके) से काम कर रहे थे। क्षेत्र में आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के गहन प्रयासों के तहत जम्मू के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में सोमवार सुबह छापेमारी शुरू हुई जो मंगलवार को भी जारी रही। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

मंत्री विजय शाह केस में SIT का गठन, ये 3 IPS करेंगे मामले की जांच

क्या रुकेगा रूस-यूक्रेन युद्ध, जेलेंस्की के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 2 घंटे तक फोन पर पुतिन से की बात, थम जाएगा युद्ध?

Pakistani Spy Arrest : देश से गद्दारी कर पाकिस्तान के लिए कर रहे थे जासूसी, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश से 12 लोगों की गिरफ्तारी

लोकमाता देवी अहिल्या हैं नारी सशक्तीकरण, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सुशासन की मिसाल : मोहन यादव

Weather Update : बेंगलुरु में रातभर हुई भारी बारिश, जलभराव से यातायात बाधित, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी

अगला लेख