बाबा रामदेव कर रहे हैं दासमुंशी का इलाज

Webdunia
शुक्रवार, 21 नवंबर 2008 (11:21 IST)
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रियरंजन दासमुंशी का उपचार अब योग गुरु बाबा रामदेव कर रहे हैं। उनकी हालत में सुधार भी हो रहा है। रामदेव द्वारा दासमुंशी का इलाज उनके परिवार के अनुरोध पर किया जा रहा है।

हालाँकि अपोलो अस्पताल लगातार अपने मेडिकल बुलेटिन में यही कह रहा है कि दासमुंशी की हालत में कोई सुधार नहीं है और वे लगातार जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।

पतंजलि योगपीठ के प्रवक्ता तिजारावाला ने यहाँ बताया कि रोगी हित को सर्वोपरि मानते हुए वे ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। हालाँकि उन्होंने स्वीकार किया कि बाबा रामदेव दासमुंशी के परिवार के सदस्यों के अनुरोध पर अपोलो अस्पताल गए थे।

सूत्रों के अनुसार दासमुंशी की हालत में पहले की तुलना में काफी सुधार हुआ है। उनके मस्तिष्क की कोशिकाएँ जो निष्क्रिय हो गई थीं, करीब चालीस प्रतिशत तक सक्रिय हो गई हैं।

सूत्रों ने कहा कि दासमुंशी की चेतनावस्था में भी सुधार आया है। वे बीच-बीच में आँखें खोलते हैं और स्पर्श करने पर उनके हाथ-पैरों में हरकत भी हो रही है। वे कभी-कभी बोलते भी हैं।

दूसरी ओर अपोलो अस्पताल का यही कहना है कि दासमुंशी की हालत लगातार चिंताजनक बनी हुई है और उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है।

पतंजलि योगपीठ के सूत्रों ने यह भी बताया कि अमेरिकी न्यूरो सर्जन ने जाँच के बाद दासमुंशी के परिजनों को बताया था कि उनके मस्तिष्क की कुछ कोशिकाएँ निष्क्रिय हो गई हैं। योगपीठ सूत्रों का कहना है कि बाबा रामदेव के उपचार के बाद उनके मस्तिष्क की उन निष्क्रिय कोशिकाओं में 40 प्रतिशत तक सुधार आ गया है।

हालाँकि योगपीठ के प्रवक्ता आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं। दासमुंशी को लेफ्ट वेंटीक्यूलर फेलियर के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनके परिजनों के अनुरोध पर उन्हें एम्स से हटाकर अपोलो में भर्ती करा दिया गया।

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी, लू से 6 और लोगों की मौत, फलौदी में पारा 49

चीन-ताइवान जंग की आहट, चीनी सेना ने किया युद्ध का अभ्यास

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मंदिर-मस्जिद में लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग पर हो सख्ती, CM मोहन यादव के निर्देश, खुले में मांस बिक्री वालों पर करे कार्रवाई

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य, उत्तराखंड सरकार ने जारी किया रजिस्ट्रेशन ऐप