बेबुनियाद हैं जासूसी की खबरें : राजनाथ सिंह

Webdunia
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को इस खबर को पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार बताया कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर कोई जासूसी उपकरण मिला है।

FILE

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस सहित कई दलों द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने पर दोनों सदनों में दिए गए बयान में इन खबरों को गलत बताया कि गडकरी के आवास पर जासूसी के लिए कोई उपकरण लगाया गया है या ऐसा कोई उपकरण मिला है।

उन्होंने लोकसभा में गडकरी की उपस्थिति में कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जो खबर छपी है, वह पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार है जिसमें नितिनजी के बेडरूम में बातों को सुनने वाला उच्च क्षमता का उपकरण लगाए जाने की बात कही गई।

राजनाथ ने कहा कि नितिन गडकरी ने खुद इस बात का खंडन किया है, ऐसे में इसे ज्यादा महत्व न दें। इससे पहले गडकरी ने संसद भवन परिसर में इस विवाद के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जो कुछ भी लिखा गया, वह गलत और आधारहीन है।

लोकसभा में इस मुद्दे को सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे और राज्यसभा में आनंद शर्मा ने उठाया। उच्च सदन में इसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ जिसे लेकर सदन की बैठक दो बार स्थगित करनी पड़ी।

खडगे ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि समाचार-पत्रों में यह बात आई है कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के घर में जासूसी उपकरण मिले हैं। इस बारे में गडकरी के साथ गृहमंत्री ने भी सफाई दी है कि ऐसी कोई चीज नहीं है।

उन्होंने कहा कि हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि ऐसे कितने उपकरण हैं जिनसे जासूसी चल रही है। गुजरात में 29 हजार लोगों की जासूसी की बात सामने आई थी। ऐसे में कितने मंत्रियों, सांसदों और अधिकारियों के फोन टैप किए जा रहे है। इसका पूरा विवरण दिया जाए। इस बारे में प्रधानमंत्री या गृहमंत्री बयान दें ताकि देशवासियों को पूरी जानकारी मिल सके।

राज्यसभा में कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कहा कि विपक्ष के तत्कालीन नेता और अब सदन के नेता अरुण जेटली के कथित तौर पर फोन कॉल अनधिकृत तरीके से रिकॉर्ड किए जाने का मुद्दा इसी सदन में उठा था और उस पर चर्चा की गई थी। अब वर्तमान केंद्रीय मंत्री की निगरानी किए जाने की खबरें हैं। यह मुद्दा बेहद गंभीर है और उस पर सदन में चर्चा की जानी चाहिए।

उच्च सदन में वित्तमंत्री और रक्षामंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कल्पना और हकीकत में बहुत अंतर होता है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा कि मीडिया की इन खबरों में कोई सचाई नहीं है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के शयनकक्ष में उच्च क्षमता वाला श्रवण उपकरण पाया गया है।

उन्होंने कहा कि खुद गडकरी इन खबरों को बेबुनियाद और तथ्यात्मक रूप से गलत बता चुके हैं। सिंह ने कहा कि इस संबंध में गडकरी या किसी और ने कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन

Delhi : दवा से नहीं मरा तो करंट दे दो, देवर संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्‍या, चैट से हुआ साजिश का भंड़ाफोड़

Maharashtra विधानसभा में रमी खेलते हुए पकड़े गए महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री, वायरल वीडियो के बाद देने लगे सफाई