मुलायम और माया बोले काले धन के खिलाफ

Webdunia
सोमवार, 13 अगस्त 2012 (23:58 IST)
FILE
काले धन के खिलाफ योगगुरु रामदेव के आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश में धुर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी मुलायमसिंह यादव और मायावती ने सरकार से विदेश में जमा काला धन वापस लाने के लिए कदम उठाने की मांग की। मुलायम ने तो यहां तक कह डाला कि जो भी काला धन वापस लाने की बात करता है, वह उसका समर्थन करेंगे।

सपा प्रमुख मुलायमसिंह यादव ने कहा, हमारी पार्टी काले धन के खिलाफ है। जो भी काले धन को वापस लाने की बात करता है, हम उसका समर्थन करेंगे।

उन्होंने कहा कि यदि काला धन देश में वापस आता है तो यह देश और जनता के लिए अच्छा होगा। उधर मायावती ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार ने इस मुद्दे के हल के लिए समय पर कदम उठाए होते तो उच्चतम न्यायालय को इस गंभीर मसले में हस्तक्षेप नहीं करना पड़ता।

उन्होंने कहा कि हमने हर उस संगठन और मंच का समर्थन किया है, जो दलगत राजनीति से ऊपर है और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहा है। यह गंभीर मसला है और सभी राजनीतिक दलों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार समाप्त करने के प्रयास करने चाहिए।

मुलायम ने कहा कि संसद में सोमवार को यह मुद्दा उठा है और सरकार ने विदेश में जमा काले धन को वापस लाने का वायदा किया है। वह हालांकि रामदेव के इस दावे पर टिप्पणी करने से बचे कि संप्रग अब डूबता जहाज है।

मुलायम के पार्टी सहयोगी राम गोपाल यादव ने भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी और जदयू नेता शरद यादव की रामदेव के साथ मंच साझा करने के लिए आलोचना की। जिन लोगों को अपने कैडरों पर विश्वास नहीं है और जो महसूस करते हैं कि वे अन्य लोगों के समर्थन के बिना चुनाव नहीं जीत सकते, केवल वे ही ऐसा करते हैं।

मैं ऐसे किसी मंच पर नहीं जाऊंगा। मायावती से जब यह सवाल किया गया कि क्या वह रामदेव के आंदोलन का समर्थन करेंगी, बसपा प्रमुख ने कहा, मुझे किसी के मंच के बारे में कुछ नहीं कहना है। कोई बीच का रास्ता होना चाहिए, जिससे विदेशी बैंकों में जमा धन को वापस लाया जा सके। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

live : ओम बिरला बने लोकसभा स्पीकर, ध्वनि मत से चुने गए

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी, जानें आपके शहर में क्या हैं ताजा भाव

विपक्ष के पास संख्या बल नहीं फिर भी लोकसभा स्पीकर के लिए नामांकन क्यों भरा?

टैक्स से गुस्साई भीड़ केन्या की संसद में घुसी, भारतीयों के लिए एडवाइजरी

केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ीं, फिर हो सकते हैं गिरफ्तार