यूपीएससी पर फैसला ले सकती है सरकार...

Webdunia
बुधवार, 13 अगस्त 2014 (00:08 IST)
नई दिल्ली। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सीसैट के मुद्दे के हल के लिए सरकार से जल्दी निर्णय की मांग को लेकर कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण आज राज्यसभा की बैठक भोजनावकाश से पहले कई बार बाधित हुई जबकि सरकार ने इस मुद्दे पर वर्मा कमेटी की रिपोर्ट का अध्ययन कर जल्दी फैसला करने का आश्वासन दिया।
FILE

इस मुद्दे पर हंगामे के कारण उच्च सदन की बैठक को तीन बार स्थगित किया गया और प्रश्नकाल नहीं चल पाया। लोकसभा में भी इस मुद्दे पर हंगामा और नारेबाजी हुई और एक सदस्य ने तो अखबार फाड़ कर उसे आसन पर फेंक दिया।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार यूपीएससी की परीक्षाएं देने वाले छात्रों के आंदोलन के प्रति पूरी तरह से गंभीर है। सरकार इसके हर पहलू पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित समिति ने एक दिन पहले सरकार को रिपोर्ट सौंपी है।

उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो।

इससे पहले कार्मिक, जन शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सदन के सदस्यों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सरकार ने पहले 18 जुलाई और फिर 25 जुलाई को सदन में एक बयान दिया था।

उन्होंने कहा कि सरकार ने 25 जुलाई के बयान में एक सप्ताह के भीतर इस मुद्दे पर कोई निर्णय करने को कहा था।

उन्होंने कहा कि इस दौरान केवल चार-पांच कार्यदिवस ही रहे। सरकार को वर्मा कमेटी की रिपोर्ट मिल गयी है। इस मामले में भिन्न भिन्न मत हैं।

जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार इस पर गंभीरता से अध्ययन कर रही है। उसे थोड़ा समय दिया जाना चाहिए क्योंकि बिना विचार किये कोई निर्णय करना उचित नहीं होगा।

इस मुद्दे पर सरकार से फौरन निर्णय लिए जाने और निश्चित समय सीमा बताने की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों ने सरकार के बयान से असहमति जताई। साथ ही कांग्रेस, जदयू, सपा तथा वाम दलों के सदस्यों ने सदन से वाकआउट कर दिया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

सभी देखें

नवीनतम

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह

निरहुआ के समर्थन में सभा, CM योगी ने आजमगढ़ से किया वादा

Live : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, केजरीवाल के घर से CCTV DVR जब्त

Mutual Fund ने दिखाया मजबूत भरोसा, शेयरों में किया 1.3 लाख करोड़ का निवेश