लालू के रेल बजट के मुख्य बिंदु

Webdunia
शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2009 (15:41 IST)
रेलमंत्री लालूप्रसाद यादव ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे संसद में अपना छठा रेल बजट पेश किया। चुनाव पूर्व पेश किया गया यह बजट अंतरिम रेल बजट है, जो केवल तीन महीनों के लिए होगा। इसके मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं-

* माल ढुलाई का लक्ष्य 85 करोड़ टन बरकरार, यात्रियों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग सात प्रतिशत वृद्धि की संभावना
* छठे केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने से रेलों पर पिछले वर्ष की तुलना में कर्मचारी लागत 9000 करोड़ रुपए और पेंशन पर 4500 करोड़ रुपए अधिक व्यय होने की संभावना
* संशोधित अनुमान में साधारण संचालन व्यय बढ़कर 55000 करोड़ रुपए और पेंशन निधि में विनियोग 10500 करोड़ रुपए होगा
* डीआरएफ में विनियोग 7000 करोड़ रुपए बना रहा
* साधारण राजस्व को देय लाभांश 4711 करोड़ रुपए रखा गया

* 19320 करोड़ रुपए का लाभांश पूर्व कैश सरप्लस तथा छठे केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के बावजूद ऑपरेटिंग रेशियो 88.3 प्रतिशत होगा
* संशोधित योजना पर व्यय 36773 करोड़ रुपए
* 2007-08 में दुर्घटनाओं की संख्या घटकर 194 हो गई
* त्रिपुरा की राजधानी अगरतला को रेल लाइन से जोडा गया, कश्मीर घाटी को रेलवे से जोड़ने के क्रम में अनंतनाग और राजवंशेर के बीच में पहली रेल सेवा शुरू, शीघ्र ही इस सेवा का बारामूला और काजीगुंड तक विस्तार।
* देहरी-आन-सोन के नजदीक पूर्वी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का कार्य 10 फरवरी 2009 को प्रारंभ हुआ। पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर भी इसी महीने कार्य प्रारंभ होगा

* अगले वित्तवर्ष में माल लदान का लक्ष्य 91 करोड़ टन, जो 2008-09 की तुलना में छह करोड़ टन अधिक है। यात्रियों की संख्या में लगभग सात प्रतिशत वृद्धि होने की संभावना
* अनुमानित सकल यातायात प्राप्तियाँ 93159 करोड़ रुपए, जो 2008-09 के संशोधित अनुमान से 10766 करोड़ रुपए अधिक है
* छठे केन्द्रीय वेतन आयोग के पूरे साल के प्रभाव तथा 2009-10 में देय 60 प्रतिशत बकाया के भुगतान के लिए साधारण संचालन व्यय में 62900 करोड़ रुपए के बजट की व्यवस्था
* वर्तमान दरों के आधार पर साधारण राजस्व को देय लाभांश 5304 करोड़ रुपए रखा गया

* बजटीय ऑपरेटिंग रेशियो 89.9 प्रतिशत होने की संभावना
* योजना व्यय 37905 करोड़ रुपए रखा गया
* 2009-10 में 43 नई गाड़ी सेवाएँ शुरू की जाएँगी1 चौदह गाड़ियों के चालन क्षेत्र का विस्तार तथा 14 गाड़ियों के फेरों में वृद्धि
हाई स्पीड बुलेट ट्रेन चलाने के लिए व्यावहारिकता कर अध्ययन किया जा रहा है

* रेल पहिया फैक्टरी छपरा का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है। मढौरा और मधेपुरा में डीजल और बिजली रेल इंजन कारखानों का कार्य भी शीघ्र शुरू करने का लक्ष्य
* साधारण पैसेंजर गाड़ियों के यात्री किरायों में दस किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए प्रति यात्री पचास रुपए की लागत तक के किराए में एक रुपए की कटौती
* सभी मेल, एक्सप्रेस और साधारण यात्री गाड़ियों के द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के किरायों में पचास रुपए और उससे अधिक की लागत वाले प्रति यात्री टिकटों में दो प्रतिशत की कमी की जाएगी
* वातानुकूल प्रथम श्रेणी, वातानुकूल द्वितीय श्रेणी, वातानुकूल तृतीय श्रेणी और वातानुकूल कुर्सीयान के किरायों में भी दो प्रतिशत की कमी की जाएगी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

स्वाति मालीवाल का आरोप, सिर्फ 50 सेकंड का वीडियो रिलीज किया, CCTV फुटेज भी गायब

Lok Sabha Elections 2024 : रायबरेली में भाजपा ही करेगी राहुल गांधी की जीत आसान

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय