किसान विधेयक से जुड़ी 10 बड़ी बातें, जो जानना है जरूरी...

Webdunia
शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (15:19 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को 2 कृषि विधेयक पारित होने के बाद से देश भर में बवाल मचा हुआ है। कई किसान संगठन बिल का विरोध कर रहे हैं तो मोदी सरकार भी बिल के समर्थन बड़े-बड़े दावे कर रही है। जानिए किसान विधेयक से जुड़ी 10 बड़ी बातें...
 
-पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह विधेयक किसानों के हित में है और उनके लिए रक्षा कवच का काम करेगा।
-कृषि मंडी बंद नहीं होगी लेकिन किसानों को खुले बाजार में कहीं भी अपनी फसल बेचने का अधिकार होगा।
-न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बना रहेगा और सरकार एमएसपी पर ही खरीदारी जारी रखेगी। हालांकि विरोधियों का कहना है कि जब कंपनियां पहले ही किसानों से सौदा कर लेंगी तो एमएसपी का महत्व ही खत्म हो जाएगा।
-कोई भी व्यक्ति अपना उत्पाद, दुनिया में कहीं भी बेच सकता है, जहां चाहे वहां बेच सकता है। लेकिन केवल किसान भाई-बहनों को इस अधिकार से वंचित रखा गया था। अब नए प्रावधान लागू होने के कारण, किसान अपनी फसल को देश के किसी भी बाजार में, अपनी मनचाही कीमत पर बेच सकेगा।
-पीएम मोदी के अनुसार, किसान और ग्राहक के बीच जो बिचौलिए होते हैं, जो किसानों की कमाई का बड़ा हिस्सा खुद ले लेते हैं, उनसे बचाने के लिए ये विधेयक बहुत आवश्यक थे। ये विधेयक किसानों के लिए रक्षा कवच बनकर आए हैं।
-इन विधेयकों ने हमारे अन्नदाता किसानों को अनेक बंधनों से मुक्ति दिलाई है। इन सुधारों से किसानों को अपनी उपज बेचने में और ज्यादा विकल्प और ज्यादा अवसर मिलेंगे।
-भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि एपीएमसी भी चलेगा, (agriculture produce market committee) भी चलेगा। जो उसमें जाना चाहते हैं, जा सकते हैं। इसके साथ-साथ एमएसपी भी चलेगी।
-कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के अनुसार, विधेयकों से कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन आएगा, किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। खेती में निजी निवेश से होने से तेज विकास होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, कृषि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होने से देश की आर्थिक स्थिति और अच्छी होगी।
-अब आढ़तियों और मंडी के कारोबारियों को डर है कि जब मंडी के बाहर बिना शुल्क का कारोबार होगा तो कोई मंडी आना नहीं चाहेगा।
-किसानों को यह भी डर सता रहा है कि कृषि विधेयक पारित होने के बाद बड़े पूंजीपतियों की दया पर छोड़ दिया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश का कहर, कई नदियां उफान पर, बांधों के गेट खोले

'हिट एंड रन' केस में असमिया फिल्म अभिनेत्री गिरफ्तार, दुर्घटना में एक युवक की हुई थी मौत

हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता, संसद में खूब गरजे अमित शाह

भारत के साथ व्यापार वार्ता से क्‍यों निराश हैं डोनाल्‍ड ट्रंप?

इंदौर में कावड़ियों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्‍कर, 1 कावड़िए की मौत, 6 घायल

अगला लेख