MahaKumbh : प्रयागराज महाकुंभ में तैनात किए जाएंगे 10000 सफाईकर्मी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 9 नवंबर 2024 (20:30 IST)
Prayagraj Mahakumbh : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले वर्ष जनवरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में हर जगह स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए मेला प्रशासन ने लगभग 10000 सफाईकर्मियों की तैनाती की है। स्वच्छ कुंभ कोष के माध्यम से इन सफाईकर्मियों के रहने, खाने-पीने और बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है। इससे सफाईकर्मियों को आराम और सुरक्षा दोनों मिल रही है।
 
एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। महाकुंभ मेले की विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने बताया कि स्वच्छ कुंभ कोष के माध्यम से इन सफाईकर्मियों के रहने, खाने-पीने और बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ मेले में स्वच्छता बनाने में सफाईकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है।
ALSO READ: प्रयागराज महाकुंभ में कई दलित बनेंगे महामंडलेश्वर, महंत और थानापति
राणा ने बताया कि ये सफाईकर्मी दिन-रात अपने काम में लगे हैं और इन सफाईकर्मियों के लिए एक ‘सैनिटेशन’ कॉलोनी बनाई गई है, जहां इनके खाने-पीने और रहने की पूरी व्यवस्था निःशुल्क की गई है। इस पहल से सफाईकर्मियों को आराम और सुरक्षा दोनों मिल रही है।
 
प्रयागराज के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रवीण तिवारी ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में सभी 25 सेक्टरों में एक-एक प्राथमिक विद्यालय खोलने की योजना है, जहां इन सफाईकर्मियों, दुकानदारों और अन्य कार्यों में लगे लोगों के बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
ALSO READ: प्रयागराज महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री हो बैन, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री की मांग
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ही मेला क्षेत्र में एक प्राइमरी विद्यालय की स्थापना की गई है, जहां बच्चों को शिक्षा के साथ ही खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। राणा ने बताया कि इन विद्यालयों में बच्चों को मध्याह्न भोजन जैसी सुविधाएं भी प्राप्त हो सकेंगी और जरूरत पड़ने पर कुछ सेक्टर में एक से ज्यादा प्राथमिक विद्यालय स्थापित किए जा सकते हैं।
ALSO READ: प्रयागराज महाकुंभ मेले में शराबी व मांसाहारी पुलिस वाले ड्यूटी से रहेंगे बाहर
उन्होंने बताया कि सफाईकर्मियों के मानदेय का भुगतान भी त्वरित गति से किया जा रहा है ताकि उनकी दैनिक जरूरतें आसानी से पूरी हो सकें। अधिकारी ने बताया कि तय व्यवस्था के अनुसार उनका निर्धारित मानदेय हर 15 दिन में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से सीधे उनके खाते में हस्तांतरित किया जा रहा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

LIVE: अलीगढ़ में बोले CM योगी, केंद्र के पैसे से चलती है AMU

तेजस्वी 35 के हुए, लालू यादव की भावुक पोस्ट, कहा- जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना

Jharkhand : घुसपैठ को लेकर अमित शाह ने सोरेन सरकार पर लगाया यह आरोप

Manipur : उग्रवादियों ने की महिला की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने लगाया यह आरोप

अगला लेख