लद्दाख में LAC के पास ITBP ने पकड़ा चीन से लाया गया 108 KG सोना, 2 हिरासत में

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 10 जुलाई 2024 (21:43 IST)
यह सच में हैरान कर देने वाली खबर है कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने अपने इतिहास में शायद पहली बार 108 किलोग्राम से अधिक वजन के 108 सोने के बिस्किट जब्त किए हैं। लद्दाख सेक्टर में दो संदिग्धों के कब्जे से तस्करी का सोना जब्त किया गया। आईटीबीपी के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की कि आईटीबीपी के समृद्ध इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी पकड़ है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद दोनों संदिग्धों को सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया जाएगा।
 
इस बरामदगी के ऑपरेशन के बारे में आईटीबीपी अधिकारियों ने पहले लेह में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी। आईटीबीपी ने कहा कि सब-सेक्टर लद्दाख के इलाकों में गश्त के दौरान सेरिगाप्ले इलाके में दो संदिग्धों को देखा गया, जिन्होंने पूछताछ के बाद दावा किया कि वे औषधीय पौधे एकत्र कर रहे थे।
इस अधिकारी का कहना था कि चूंकि गर्मी का मौसम है और घुसपैठ और तस्करी की संभावना हमेशा अधिक रहती है, इसलिए हमने उनके टेंट की तलाशी ली और सोने के 108 बिस्किट बरामद किए। अधिकारी ने बताया कि उनके पास से एक दूरबीन, कुछ चाकू, चाइनीज खाना, दो टट्टू और दो सेल फोन भी जब्त किए गए हैं। 
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई और उनके खुलासे के बाद एक और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। उन्होंने दो मुख्य आरोपियों की पहचान तेनजिंग टार्गे (40) और चेरिंग चंबा (69) के रूप में की, जो लद्दाख के हेनले गांव के निवासी हैं। 
 
अधिकारी के अनुसार यह अभियान आईटीबीपी की 21वीं बटालियन द्वारा लद्दाख और श्रीनगर सेक्टर के सक्रिय सहयोग से शुरू किया गया था। अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों ने चकमा देने की कोशिश की और गश्ती दल ने मौके से भागने की उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। अधिकारी ने बताया कि सोने की तस्करी की गई है। हम लद्दाख पुलिस के संपर्क में हैं और संदिग्धों को सीमा शुल्क विभाग को सौंप देंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी ने PM मोदी से मांगा ट्रंप के 5 जेट्स वाले दावे पर जवाब, BJP ने कहा- कांग्रेस नेता की मानसिकता एक देशद्रोही की

Air India Express का विमान वापस लौटा, हैदराबाद से जा रहा था थाईलैंड, 98 यात्री थे सवार

Chhangur Baba : धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले, पारदर्शिता, तीव्रता और दूरदर्शिता के साथ काम कर ही है धामी सरकार

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में बड़ा हादसा, भीड़ में घुसा वाहन, 30 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

अगला लेख