Rahul Breakfast Diplomacy : राहुल की बैठक में पहुंचे विपक्षी दलों के 15 नेता, साइकिल से संसद तक मार्च

Webdunia
मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (10:24 IST)
नई दिल्ली। पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा की मांग कर रहे विपक्षी दलों के हंगामे के कारण संसद में बने गतिरोध के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा बुलाई गई बैठक में 15 नेता पहुंचे। बैठक के बाद विपक्ष के नेता तेल के बढ़ते दामों के खिलाफ साइकिल से संसद तक मार्च कर रहे हैं।
 
राहुल ने विपक्ष के नेताओं के साथ मिलकर सरकार को घेरने और दबाव बनाने की रणनीति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई है। बैठक में द्रमुक, शिवसेना, राजद, वाम दलों, तृणमूल कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। इस बैठक में बसपा और आप को छोड़कर लगभग सभी पार्टियों के नेता शामिल हुए। 
 
 
कांग्रेस नेता ने विपक्षी नेताओं के साथ नाश्ते पर ऐसे समय बैठक की है जब पेगासस और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है। 19 जुलाई से मॉनसून सत्र आरंभ हुआ था। लेकिन, अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है।

<

#WATCH | Delhi: Congress leader Rahul Gandhi and other Opposition leaders ride bicycles to the Parliament, after the conclusion of their breakfast meeting. pic.twitter.com/5VF6ZJkKCN

— ANI (@ANI) August 3, 2021 >चार मुद्दों पर टकराव : सरकार और विपक्ष के बीच इस समय 4 बड़े मामलों पर टकराव चल रहा है। पेगासस मामला, महंगाई, किसान आंदोलन और कोरोना वायरस पर टकराव के चलते संसद में मानसून सत्र में कोई काम नहीं हो सका है। 
 
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे के बाद से ही विपक्ष पहले से ज्यादा एकजुट नजर आ रहा है। ममता ने दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई दिग्गजों से मुलाकात की थी।
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?