BJP की पहली सूची में 160 कैंडिडेट्‍स, कई दिग्गजों के कट सकते हैं टिकट

70 साल से ज्यादा उम्र वाले सांसदों का टिकट भी खतरे में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
  • पहले कमजोर लोकसभा सीटों पर घोषित होंगे उम्मीदवार
  • लोकसभा चुनाव में अपनाया जाएगा मध्य प्रदेश फॉर्मूला
  • 30 वीआईपी सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा संभव
BJPs first list for Lok Sabha elections: एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन आपसी झगड़े में उलझा हुआ है, वहीं भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। भगवा पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों पर बातचीत भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पार्टी जनवरी अंत तक करीब 160 उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है।
 
भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तर्ज पर पार्टी पहले कमजोर सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। मध्य प्रदेश में पार्टी ने पहले कमजोर सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी, इसका उसे फायदा भी मिला।
 
लोकसभा की पहली सूची में 160 उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है। इनके अलावा 30 वीआईपी सीटों की घोषणा भी की जा सकती है। कहा जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा समेत अन्य नेताओं ने टिकट को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। 
 
सूत्रों की मानें तो इस बार टिकटों पर कैंची भी जमकर चलने वाली हैं। करीब 90 सांसदों का टिकट काटा जा सकता है। जिन नेताओं का टिकट कटने की संभावना जताई जा रही है, उनमें 70 साल से ऊपर के सांसदों पर भी गाज गिरने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है। 
 
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि कुछ अपवादों को छोड़कर 3 बार के सांसदों को भी इस बार मौका नहीं दिया जाएगा। ऐसे में कई दिग्गजों का टिकट कटना तय माना जा रहा है। वे सांसद जिनका प्रदर्शन खराब रहा है, उन्हें भी घर बैठाया जा सकता है।
 
हालांकि दर्जनभर से ज्यादा सांसद तो वैसे ही टिकट की दौड़ से बाहर हो गए हैं। इन सांसदों को राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा टिकट दिया गया था। इनमें से ज्यादातर मंत्री भी बन गए हैं। हालांकि मध्य प्रदेश में फग्गन सिंह कुलस्ते और गणेश सिंह विधानसभा चुनाव हार गए थे। ऐसे में संभव है अगले लोकसभा चुनाव के लिए उनके नाम पर विचार ही नहीं किया जाए। 
 
मध्य प्रेदश में जहां रीति पाठक, राव उदय प्रताप सिंह, प्रह्लाद सिंह पटेल मोहन यादव मंत्रिमंडल में मंत्री बन गए हैं, वहीं नरेन्द्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है। राजस्थान में भी दीया कुमारी डिप्टी सीएम बन गई हैं और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी मंत्री बन गए हैं। ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं कि भाजपा लोकसभा के टिकट वितरण के मामले में भी चौंका सकती है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: गर्मी के तेवर हुए तीखे, दिल्ली में धूलभरी हवाओं का कहर, 8 राज्यों में बारिश की संभावना

जब बगीचे की बाड़ से व्हाइट हाउस में घुस गया बच्चा

कनाडा में चुनाव नहीं लड़ सकेंगे चंद्र आर्य, क्या भारत कनेक्शन बना वजह?

ट्रंप बोले, अमेरिका लेने जा रहा ग्रीनलैंड

LIVE: विदेश में बने वाहनों पर 25% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप

अगला लेख