दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान यूपी, बंगाल व राजस्थान में 17 लोगों की मौत, मचा कोहराम

Webdunia
गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (08:56 IST)
नई दिल्ली। नवरात्र के समापन के साथ ही दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान यूपी से लेकर बंगाल तक हादसों की वजह से हाहाकार मच गया। पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए अलग-अलग हादसों में अब तक 17 लोगों के मरने की खबर है और कई अब भी डूबने की वजह से लापता हैं।
 
बंगाल में जहां नदी में अचानक आई बाढ़ की वजह से विसर्जन करने गए 8 लोग डूब गए, वहीं राजस्थान में लोगों को खाई का अंदाजा ही नहीं हुआ और 6 डूब गए जबकि यूपी के आगरा में भी 3 लोग मूर्ति विसर्जन के दौरान डूब गए।
 
पश्चिम बंगाल में 8 लोग डूबे : जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में दुर्गा मां की मूर्ति के विसर्जन के दौरान बुधवार को मल नदी में बहाव अचानक तेज होने के कारण बहे 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य अब भी लापता हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते बताया कि मृतकों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं। यह घटना बुधवार रात करीब 8.30 बजे उस समय हुई, जब विसर्जन के लिए सैकड़ों लोग मल नदी के किनारे एकत्रित हुए थे।
 
जलपाईगुड़ी जिला मजिस्ट्रेट मौमिता गोदारा ने कहा कि नदी में पानी का बहाव अचानक तेज होने से लोग बह गए। अभी तक 8 शव बरामद किए गए हैं और 50 लोगों को बचाया गया है। उन्होंने बताया कि मामूली रूप से घायल 13 लोगों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोदारा ने कहा कि एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल), एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल), पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा खोज एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
 
राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बुलु चिक बराइक ने मृतक संख्या और बढ़ने की आशंका जताई है। बराइक मल विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। उन्होंने कहा कि जब हादसा हुआ, उस समय मैं मौके पर मौजूद था। कई लोग बह गए और नदी का बहाव बेहद तेज था।
 
घटना के समय वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे। अब भी कई लोग लापता हैं। बराइक और तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने घटना पर दुख जताया और राज्य प्रशासन से बचाव कार्य तेज करने का अनुरोध किया है।
 
राजस्थान में 6 की मौत से हाहाकार : वहीं राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के दौरान बारिश के पानी से भरी खाई में डूबने से 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के नांदला गांव की है, जहां युवक मूर्ति विसर्जित करने गए थे।
 
स्थानीय लोग अलग-अलग मौकों पर मूर्तियों का विसर्जन करते रहते हैं, लेकिन इस बार पीड़ित युवक गहरे पानी में चले गए, क्योंकि उन्हें गहराई का अंदाजा नहीं था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है। इसी प्रकार यूपी के आगरा में भी दुर्गा विसर्जन के दौरान 3 लोग डूब गए हैं।।(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

नहीं थम रहा गर्मी का कहर, देश के 37 शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक

Cyclone Remal का खौफ, ट्रेनों को जंजीरों और तालों से बांधा

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

बंगाल के तट से टकराया Cyclone Remal, NDRF की 14 टीमों ने संभाला मोर्चा

अगला लेख