सैन्य स्टेशन के बाहर वीडियो बनाते 2 जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान को देते थे यह जानकारी

Webdunia
बुधवार, 29 मई 2019 (08:36 IST)
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 मई को शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। ऐसे में सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में स्थित सैन्य स्टेशन रत्नुचाक की वीडियोग्राफी करते हुए दो पाकिस्तानी नागरिकों को मंगलवार को हिरासत में लिया।
 
विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि दो लोग सैन्य स्टेशन रत्नुचाक के नजदीक आज सुबह घूमते हुए पाये गए। सेना के जवानों ने दोनों को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा, तो उनसे पूछताछ की।
 
सूत्रों ने कहा, 'दो लोगों को रत्नुचाक सैन्य स्टेशन का वीडियो बनाते समय में पकड़ा गया। संदेह है कि ये दोनों पाकिस्तान के कहने पर सैन्य स्टेशनों तथा छावनी इलाकों का वीडियो बनाते थे तथा फोटो खींचते थे और पैसा लेकर उसे लगातार पाकिस्तान भेजते थे।'
 
सूत्रों ने बताया कि यह सुरक्षा व्यवस्था में कमियों का पता लगाने का एक हिस्सा है। सूत्रों के अनुसार 30 मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए सैनिकों को विशेष निगरानी बरतने को कहा गया है।
 
सूत्रों ने कहा, 'सभी सैनिक सैन्य स्टेशनों के पास संदिग्ध व्यक्तियों को फोटो खींचते हुए और वीडियो बनाते हुए देखने पर उन्हें पकड़े और इस बारे में तुरंत सूचित करने को कहा गया है।' सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के तौर पर हो गई है। संदिग्धों के पास से कुछ वीडियो, तस्वीर तथा नक्शा भी बरामद किया गया है।
 
सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपियों की पहचान कठुआ के मुश्ताक़ अहमद और राजौरी के नसीम अख्तर के रूप में हुई है। आगे की कार्रवाई के लिए दोनों संदिग्धों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख