केरन में LoC पर 2 घुसपैठिए ढेर, सुंदरबनी में गोलीबारी और डोडा में ताबड़तोड़ आतंकी हमले

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (20:03 IST)
जम्‍मू-कश्‍मीर में आज आतंकियों के ताबड़तोड़ हमलों के बीच एलओसी (LoC) पर भी 2 जगहों पर घमासान हो रहा है। केरन में एलओसी पर सेना ने 2 घुसपैठिए ढेर कर दिए हैं। सुंदरबनी में भी एलओसी पर गोलीबारी हुई है जबकि डोडा में कई जगहों पर आतंकियों से मुठभेड़ें हुई हैं।
 
कुपवाड़ा के केरन इलाके में सेना ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया है। सेना को यहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान आतंकियों-सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो अभी भी जारी है।
ALSO READ: Uttarakhand : अवैध मंदिर निर्माण मामले की जांच के लिए टीम सुंदरढूंगा रवाना, गांववालों ने लगाया बाबा पर यह आरोप...
रक्षा सूत्रों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के जिला कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने यहां दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है, जो नियंत्रण रेखा से घुसपैठ कर प्रदेश में अशांति फैलाने के इरादा रखे हुए थे।
 
सीमांत क्षेत्र केरन में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) के पास आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी आज दोपहर को हुई। सेना की 6 आरआर और पुलिस के एसओजी के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया। चिनार कॉर्प्स, भारतीय सेना ने ट्वीट कर बताया कि ये आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद उन्हें मौके पर ही ढेर कर दिया गया। सेना ने बताया कि घुसपैठ विरोधी अभियान जारी है। उधर, जम्मू संभाग के जिला डोडा में भी मुठभेड़ें हो रही हैं।
 
डोडा जिले में लगातार तीसरे दिन आतंकियों के हमले और उनसे मुठभेड़ का क्रम जारी है। परसों जहां उन्होंने सेना के काफिले को निशाना बनाया था वहीं कल वीडीजी सदस्यों से दो-दो हाथ करने वाले आतंकी भाग तो निकले पर आज सुबह वे फिर कास्तीगढ़ में एक स्कूल में बने अस्थाई कैंप को निशाना बनाने में कामयाब रहे थे।
 
डोडा जिले में फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार, जिले के कास्तीगढ़ इलाके में सुरक्षाबल और आतंकी आमने-सामने हैं। देर रात दो बजे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डोडा के सरकारी अस्पताल में उन्हें शुरुआती उपचार दिया गया और अब उन्हें सेना के हेलिकॉप्टर से सेना के अस्पताल ले जाया गया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि सेना ने संदिग्ध गतिविधियां देखी। तुरंत तलाशी के दौरान आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हुआ, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि शुरुआती गोलीबारी के दौरान सेना के दो जवान घायल हो गए, जिन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्षेत्र में ऑपरेशन जारी है।
 
इस बीच जिला राजौरी के सुंदरबनी में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध हरकत देखे जाने के बाद बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी की। मामला बीती रात का है। इसके बाद आसपास के इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान भी चलाया गया।
 
सुंदरबनी के साथ लगते सीमांत क्षेत्र दादर के पास एलओसी पर संदिग्ध दिखाई देने के बाद बीएसएफ द्वारा फायरिंग की गई। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बीती रात लगभग नौ बजे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 2 संदिग्धों की हरकत देखी, जिसके बाद गोलीबारी की गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अभिनेत्री पद्मिनी की कहानी, 10 साल की उम्र में यौन शोषण, बेटियों को फिल्मों से दूर रखा

चंपई सोरेन के भाजपा में आने पर शिवराज बोले, टाइगर जिंदा है

बाढ़ग्रस्त गुजरात को राहत, ओमान की ओर बढ़ा असना चक्रवात

भारत-बांग्लादेश संबंधों पर क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर?

पेंशन आवेदन पत्र भरना हुआ आसान, सरकार ने जारी किया नया फॉर्म

सभी देखें

नवीनतम

RSS को मना पाएंगे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, केरल बैठक मे संघ-भाजपा समन्वय पर होगी चर्चा?

अफगानिस्तान में जिंदगी नर्क, महिलाओं की आवाज पर पाबंदी, शरिया के मुताबिक पुरुष की हेयरस्‍टाइल, टाई नहीं पहन सकते

पतंजलि के दिव्य मंजन में मांसाहारी तत्व, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

UP: कांस्टेबल की भर्ती के लिए फर्जी नाम से परीक्षा देने वाला परीक्षार्थी गिरफ्तार

JK Assembly Elections 2024: जम्मू कश्मीर में पहले चरण में 15 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में

अगला लेख