NIA ने आईएसआईएस से प्रेरित 2 आतंकियों को किया गिरफ्तार

Webdunia
मंगलवार, 29 अगस्त 2023 (17:56 IST)
NIA: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने 2022 में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से विस्फोटक और आईईडी (IED) सामग्री की बरामदगी से संबंधित मामले के कथित सरगना सहित 2 भगोड़ों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि दोनों मोहम्मद यूनुस साकी और इमरान खान उर्फ यूसुफ आईएसआईएस से प्रेरित 'एसयूएफए' आतंकवादी संगठन के कथित सदस्य हैं। अधिकारियों ने बताया कि रतलाम के रहने वाले दोनों लोगों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया।
 
एजेंसी ने एक बयान में बताया कि दोनों की गिरफ्तारी से एजेंसी को 'स्लीपर मॉड्यूल' के साथ संगठन के संबंधों का पता लगाने में मदद मिलेगी। इसके अनुसार गिरफ्तार किए गए लोग अपनी गिरफ्तारी से पहले आईएसआईएस की विचारधारा कथित तौर पर फैलाने में लगे हुए थे।
 
अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने पहले 2022 के मामले में वांछित आरोपियों के पास से विस्फोटक और आईईडी लगाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न उपकरणों को जब्त किया था। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में इमरान और 10 अन्य आरोपियों के खिलाफ पिछले साल सितंबर में आरोप पत्र दाखिल किया था।
 
एजेंसी ने आरोप लगाया है कि दोनों लोगों ने राजस्थान और भारत में अन्य स्थानों पर आतंक फैलाने के लिए आईईडी लगाने के लिए सामग्री खरीदी थी। एजेंसी ने बताया कि दोनों ने षड्यंत्रकर्ता इमरान खान के कुक्कुट पालन फॉर्म में अपने सह-अभियुक्तों को इन उपकरणों को बनाने का प्रशिक्षण दिया था।
 
उसने बताया कि एनआईए ने पिछले महीने कुक्कुट पालन फॉर्म को कुर्क किया था। एजेंसी ने बताया कि दोनों पिछले साल मुंबई भाग गए थे और पुणे बस गए थे, जहां उन्होंने पिछले साल आईईडी के लिए कम से कम 2 प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की थीं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

BJP-AIADMK गठबंधन तमिलनाडु में भ्रष्ट द्रमुक को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा : प्रधानमंत्री मोदी

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार

Dollar Vs Rupee : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया उछला, 61 पैसे हुआ मजबूत

नाबालिग से गैंगरेप के आरोप में अदालत ने 3 लोगों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

अगला लेख