अनंतनाग में 2 आतंकी ढेर, इस साल अब तक 25 मार गिराए

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (17:16 IST)
जम्मू। कश्मीर के अनंतनाग के बिजबिहाड़ा के नैना सगाम इलाके में शनिवार तड़के सुरक्षाबलों द्वारा लश्कर के 2 आतंकियों को ढेर कर दिए जाने के साथ ही जम्मू कश्मीर में इस साल अभी तक मारे जाने वाले आतंकियों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। लश्कर ए तैयबा से जुड़े इन दोनों स्थानीय आतंकियों की पहचान नवीद अहमद भट और अकीब अहमद भटके रूप में हुई है। इस मुठभेड़ के बाद डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि ये दोनों कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे।

संगम इलाके में हुई इस मुठभेड़ में मौके से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी किसी खतरनाक साजिश को अंजाम देने की प्लानिंग बना रहे थे। केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल को सर्च ऑपरेशन के दौरान सूचना मिली कि संगम इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं।

कार्रवाई के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों पर फायरिंग की। इस दौरान लश्कर के 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।

इस मुठभेड़ के बाद डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि सुरक्षाबलों ने कल रात एक अभियान में लश्कर के आतंकी नावेद अहमद भट उर्फ फुरकान और आकिब यासीन भट को मार गिराया। ये दोनों कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे।

सिंह ने कहा कि 2020 में अब तक 12 सफल ऑपरेशन हो चुके हैं, जिसमें 25 आतंकी मारे गए हैं। कश्मीर में 9 आतंकी और जम्मू क्षेत्र में 3-4 आतंकी गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 40 से अधिक आतंकियों के मददगारों को भी गिरफ्तार किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख