रिजर्व बैंक ने जारी किया 200 रुपए का नोट

Webdunia
शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (11:31 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को छोटे नोटों की दिक्कत और कटे-फटे नोट की समस्या से निजात दिलाने के लिए आज दो सौ रुपए के नोट जारी किया।
 
नए नोटों के शौकीन इसे पहले हासिल करने के लिए नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित रिजर्व बैंक कार्यालय पर सुबह से लंबी कतारों में खड़े नजर आए। सरकार ने बुधवार को 200 रुपए का नोट प्रचलन में लाने के लिए अधिसूचना जारी की थी। इससे पहले मीडिया में इस नोट के बारे में काफी दिनों से चर्चा थी। रिजर्व बैंक ने 18 अगस्त को  50 रुपए का नया नोट भी जारी करने की घोषणा की थी। 
 
केंद्रीय बैंक ने 200 रुपए के नोट के प्रचलन के पीछे तर्क दिया है कि लोगों की सुविधा के लिए इसे जारी किया जा रहा है जिससे बड़े नोटों से खुदरा रुपए लेने में आसानी हो सके। रिजर्व बैंक ने गुरुवार को इसकी जानकारी देने के साथ ही नए नोट का चित्र भी जारी किया था। 
 
पिछले साल आठ नवंबर को सरकार ने पांच सौ और एक हजार रुपए के पुराने नोटों का  प्रचलन बंद किया था। इसके बाद एक हजार रुपए का नोट नहीं लाया गया, लेकिन दो हजार का नोट पहली बार प्रचलन में आया।
 
फिलहाल प्रचलन में 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 500 और 2,000 के नोट हैं। यह पहला मौका होगा, जब 100 और 500 रुपए के नोट के दरमियान 200 रुपए का नोट प्रचलन में आएगा। नए नोट की खासियत यह होगी कि महात्मा गांधी का चित्र बीच में है। इसमें देवनागरी में 200 अंकित है। 'आरबीआई', 'भारत', 'इंडिया' और '200' छोटे अक्षरों में अंकित है।
 
बारीकी से देखने पर एक छाया दिखेगी जिस पर '200' लिखा होगा। सुरक्षा धागा में 'भारत' और 'आरबीआई' लिखा होगा। नोट को हिलाने पर इसका रंग हरे से नीला दिखेगा। महात्मा गांधी के फोटो के दाएं किनारे पर गारंटी क्लॉज, वायदा क्लॉज के साथ रिजर्व बैंक गवर्नर के हस्ताक्षर और केंद्रीय बैंक का प्रतीक चिन्ह होगा।
 
नोट की अन्य खासियतों में निचले हिस्से में दाईं ओर रुपए के प्रतीक के साथ '200' का अंक रंग बदलने वाली स्याही में अंकित होगा। रंग बदलकर यह हरे से नीला हो जाएगा। बाईं ओर ऊपरी हिस्से और दाईं तरफ निचले भाग में आकार में छोटे से नंबर से पैनल बड़ा होगा। दाईं तरफ निचले भाग में 200 लिखा होगा। नोट को ऊपर-नीचे करने पर इसका रंग हरे से नीला और नीले से हरा हो जाएगा। 
 
दाईं तरफ अशोक स्तंभ का प्रतीक चिह्न होगा। इसमें महात्मा गांधी का चित्र भी होगा। नोट में इलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क भी होगा। नोट को दृष्टिहीन भी पहचान लें, इसके लिए भी उपाय किए गए हैं। नोट में अशोक स्तंभ, महात्मा गांधी और 'एच' का निशान बाहर की तरफ उभरा हुआ होगा। इससे दृष्टिहीन लोगों को नोट की पहचान करने में सुविधा होगी। नोट के निचले भाग में दोनों किनारों पर विशिष्ट निशान भी होगा। 
 
नोट में पीछे की तरफ बाईं ओर छपाई का वर्ष, स्वच्छ भारत अभियान का लोगो, सांची स्तूप की आकृति, विभिन्न भाषाओं वाला पैनल और देवनागरी लिपि में 200 रुपए (200) लिखा होगा। नोट का आकार 146 मिमी लंबा और 66 मिमी चौड़ा होगा।
 
बैंक ने कहा है कि नए नोट के डिजाइन में विभिन्न पहलुओं जैसे सामान्य जन को लेन-देन में सुविधाजनक बनाना, जल्दी खराब न होने वाला नोट और नकली नोटों पर लगाम लगाने की जरूरतों का ध्यान रखा गया है। बैंक ने कहा है कि अभी तक जिस मूल्य के नोट प्रचलित थे, उसमें 200 का नोट नहीं था। अब इसके शामिल होने से लोगों को और सुविधा होगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

IndiGo फ्लाइट पर गिरी बिजली, इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से श्रीनगर जा रहा था विमान

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

CM Helpline: मुख्यमंत्री धामी ने शिकायतकर्ताओं से पूछा आपका काम हुआ कि नहीं?

24 घंटे में छोड़े भारत, पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को MEA का सख्त आदेश

भारत ने 1 साल में गंवाए 18200 हेक्टेयर प्राथमिक वन, सर्वे में हुआ इन आंकड़ों का खुलासा

अगला लेख