Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या बंद होगा 2000 का नोट? क्या बोले जेटली...

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या बंद होगा 2000 का नोट? क्या बोले जेटली...
, बुधवार, 23 अगस्त 2017 (19:40 IST)
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद जारी हुए नए 2000 के नोट के बंद होने की अफवाह के चलते केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को सामने आना पड़ा है। 
 
जेटली ने साफ किया कि सरकार 2,000 रुपए के नोट पर प्रतिबंध लगाने पर विचार नहीं कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि 200 रुपए के नए नोट जारी करने के समय के बारे में रिजर्व बैंक निर्णय करेगा।
 
यह पूछे जाने पर कि सरकार 2,000 रुपए के नोट को धीरे-धीरे चलन से हटाने पर विचार कर रही है? उन्होंने कहा, ‘नहीं, ऐसी कोई चर्चा नहीं है।’ जेटली ने कहा कि ये कोरी अफवाह है कि सितम्बर से सरकार 2 हजार के नोट बंद करने जा रही है।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले साल नौ नवंबर को पुराने 500 और 1,000 रुपए के नोटों को चलन से हटाए जाने के बाद रिजर्व बैंक ने अतिरिक्त सुरक्षा विशेषताओं के साथ 2,000 रुपए और 500 रुपए के नए नोट पेश किए।
 
सरकार ने केंद्रीय बैंक को 200 रुपए के नोट जारी करने को मंजूरी दे दी है। इस कदम का मकसद कम राशि की मुद्रा पर दबाव को कम करना है।
 
जेटली ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘नोट की छपाई कब होगी, इस संदर्भ में पूरी प्रक्रिया के बारे में निर्णय रिजर्व बैंक करेगा। अत: यह आरबीआई के लिए उपयुक्त होगा कि वह तारीख तथा नोट छपाई तथा उससे संबद्ध अन्य मामलों के बारे में जानकारी दे।’ 

विशेषज्ञों का कहना है कि रिजर्व बैंक जाली नोटों पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि 200 रुपए का नया नोट बाजार में सित तक आ जाएगा।

नोटबंदी के बाद ऐसी खबरें आईं थीं कि लोगों को 2000 रुपए के नोट के छुट्‍टे कराने में परेशानी हो रही है, क्योंकि 100 रुपए और 500 रुपए के नोट पर्याप्त मात्रा में मौजूद नहीं हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों को नोटिस