नई दिल्ली। दुष्कर्म और हत्या के मामलों में जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की पैरोल मिल गई है। बताया जा रहा है कि बाबा आज यानी सोमवार को ही जेल से बाहर आ सकता है।
पंजाब चुनाव से पहले बाबा के जेल से बाहर होने के कई मतलब निकाले जा रहे हैं। क्योंकि पंजाब में भी बाबा का अच्छा प्रभाव बताया जाता है और पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है। इस समय राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है।
दुष्कर्म और हत्या के मामले में राम रहीम 25 अगस्त 2017 से रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। अदालत ने 2 साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में 10-10 साल की सजा एवं पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।