21वीं सदी भारत की-मुकेश अंबानी

Webdunia
सोमवार, 9 मार्च 2009 (09:43 IST)
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत विकास के रास्ते पर अग्रसर रहेगा और 21वीं सदी भारत की है। उन्होंने कहा कि जनांकिकी रूप से जहाँ विश्व वृद्ध होगा, वहीं भारत युवा होगा और यही इसकी शक्ति है।

PTIPTI
इंटरनेशनल बार एसोसिएशन (आईबीए) बिजनेस लॉ में 'आर्थिक शक्ति के रूप में उभरते भारत' विषय पर आयोजित सम्मेलन में अंबानी ने कहा कि इस दशक और आने वाले दशकों में भारत युवा होगा और विश्व उतना ही वृद्ध होगा।

आँकड़ों का हवाला देते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ने कहा कि भारत की एक अरब की आबादी में 44 फीसदी जनसंख्या 19 साल से कम उम्र की है। उन्होंने कहा अगले 20 साल में हमारे पास 40 करोड़ लोग 35 साल से कम उम्र के होंगे और केवल 10 फीसदी लोग 60 साल से अधिक उम्र के होंगे।

अंबानी ने यह भी कहा कि विकास की इस यात्रा में प्रौद्योगिकी की भी अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी दुनिया को मंदी से बाहर निकालेगी। अन्य देशों के मुकाबले भारत प्रौद्योगिकी से ज्यादा लाभान्वित होगा।

परिवार के साथ देखा बा घ : इस बीच अंबानी ने रविवार को राजस्थान के रणथम्भौर में अपने परिवार के साथ बाघ देखा। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार अंबानी अपने परिजनों के साथ शाम को लगभग चार बजे रणथम्भौर पहुँचे और बाघ परियोजना क्षेत्र में भ्रमण किया। सूत्रों के अनुसार अंबानी परिवार को सुल्तानपुर क्षेत्र में बाघ दिखाई दिया। अंबानी का सोमवार को भी रणथम्भौर वन क्षेत्र में जाने का कार्यक्रम है।

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड