Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Operation Sindhu : ईरान से लौटे 256 और भारतीय छात्र, चिंतित परिजनों को मिली राहत

Advertiesment
हमें फॉलो करें 256 Indian students were brought to Delhi from Iran under Operation Sindhu

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 21 जून 2025 (20:47 IST)
Indian students return from Iran : महान एयर का एक विमान 256 भारतीय छात्रों को लेकर शनिवार को दिल्ली हवाई अड्डा पर सुरक्षित उतरा, जिससे उनके चिंतित परिजनों को काफी राहत मिली है। इन छात्रों में ज्यादातर कश्मीर घाटी से हैं। पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच, ईरान में फंसे छात्रों में से कई छात्र वहां डर और अनिश्चितता का सामना करने के बाद थके हुए नजर आ रहे थे। 24 घंटे के भीतर ईरान से भारतीयों को वापस लाने वाली यह दूसरी उड़ान थी। भारतीय छात्रों को लेकर एक और उड़ान के रात 11:30 बजे के आसपास राष्ट्रीय राजधानी में पहुंचने की उम्मीद है।
 
जम्मू कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने एक बयान में कहा, ईरानी अधिकारियों के साथ समय पर समन्वय और प्रयासों के लिए भारत सरकार को धन्यवाद। हम शेष छात्रों, विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों के छात्रों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
एसोसिएशन ने यह भी पुष्टि की कि भारतीय छात्रों को लेकर एक और उड़ान के रात 11:30 बजे के आसपास राष्ट्रीय राजधानी में पहुंचने की उम्मीद है। ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत 24 घंटे के भीतर ईरान से भारतीयों को वापस लाने वाली यह दूसरी उड़ान थी। ईरान के मशहद से एक और उड़ान शुक्रवार देर रात दिल्ली पहुंची थी। इसमें 290 भारतीय छात्र सवार थे, जिनमें से ज्यादातर जम्मू कश्मीर से हैं।
 
भारतीय अधिकारियों ने अपने ईरानी समकक्षों के साथ समन्वय करके तेहरान में फंसे छात्रों को मशहद तक पहुंचाने में सहायता प्रदान की, ताकि वे वहां से अपनी उड़ान पकड़ सकें। ईरान ने भी निकासी में सहायता के लिए विशेष कदम उठाते हुए अपना हवाई क्षेत्र खोला।
कुल मिलाकर, लगभग 1,000 भारतीय नागरिकों को विशेष उड़ानों के जरिए स्वदेश लाया जा रहा है। दो अतिरिक्त उड़ानें भी पहुंचने वाली हैं। इनमें से एक के तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात से रविवार तड़के 3 बजे के आसपास पहुंचने की उम्मीद है। एसोसिएशन ने कहा, भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और सभी संबंधित अधिकारियों को उनके समय पर हस्तक्षेप और समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद।
 
यह निकासी ‘ऑपरेशन सिंधु’ का हिस्सा है, जिसे विदेश मंत्रालय ने पिछले सप्ताह इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष तेज होने पर शुरू किया था। बृहस्पतिवार को 110 छात्रों को आर्मेनिया और दोहा के रास्ते निकाला गया था।

अब तक 827 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया गया : विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शनिवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत अब तक 827 भारतीय नागरिकों को ईरान से स्वदेश लाया गया है। भारत ने बुधवार को ईरान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ शुरू करने की घोषणा की थी।
इसके अलावा, ईरान में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, नेपाल और श्रीलंका की सरकारों के अनुरोध पर, ईरान में भारतीय दूतावास के निकासी प्रयासों में नेपाल और श्रीलंका के नागरिक भी शामिल किए जाएंगे। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Iran-Israel war : इजराइली हमलों के बाद ईरान में भूकंप, परमाणु ठिकानों पर रहस्यमय झटकों से मचा हड़कंप, क्यों उड़ी परीक्षण की अफवाहें