आतंकी तहव्वुर राणा का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड, NIA ने क्या कहा

tahawwur rana
वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 (20:36 IST)
26/11 के मुंबई हमलों के कथित साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा भारत पहुंच चुका है। राणा को विशेष विमान से अमेरिका से लाया गया है। दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग हुई। राणा को एनआईए की टीम कस्टडी में लेगी। एनआईए मुख्‍यालय के सामने डॉग स्‍क्‍वॉड की टीम आई। 16 किलोमीटर तक की सभी रेड लाइनें ग्रीन कर दी जाएंगी। अमेरिका के उच्चतम न्यायालय द्वारा राणा के आवेदन को खारिज किए जाने के बाद प्रत्यर्पण से बचने का उसका आखिरी प्रयास विफल हो गया था। 
ALSO READ: तहव्वुर हुसैन राणा को लेकर पूर्व गृह सचिव गोपाल कृष्ण पिल्लई का बयान

NIA का आया बयान 
NIA ने कहा कि उसने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा का ‘‘सफलतापूर्वक प्रत्यर्पण’’ कराया है। एनआईए ने एक बयान में कहा कि 2008 के मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता को न्यायिक प्रक्रिया के दायरे में लाने के लिए वर्षों के सतत एवं ठोस प्रयासों के बाद यह प्रत्यर्पण हुआ है।
 
बयान में कहा गया कि यूएसडीओजे, अमेरिकी स्काई मार्शल की सक्रिय सहायता से एनआईए ने संपूर्ण प्रत्यर्पण प्रक्रिया के दौरान अन्य भारतीय खुफिया एजेंसियों, एनएसजी के साथ मिलकर काम किया, जिसमें भारत के विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने भी मामले को सफल निष्कर्ष तक ले जाने के लिए अमेरिका में अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय किया। यह बयान इन खबरों के बीच आया है कि राणा दिल्ली लाया जा चुका है। हालांकि, एजेंसी ने इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा।
 
26/11 हमले के मुकदमे के रिकॉर्ड मिले  
दिल्ली की एक अदालत को 26/11 के मुंबई हमलों के कथित साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा के अमेरिका से भारत आने से पहले इस संबंध में मुकदमे के रिकॉर्ड मिल गए हैं। एक अदालती सूत्र ने यह जानकारी दी। मुंबई की एक अदालत के कर्मचारियों को रिकॉर्ड भेजने के लिए 28 जनवरी को दिए गए निर्देश के अनुरूप, हाल में जिला न्यायाधीश विमल कुमार यादव की अदालत को ये रिकॉर्ड मिले।
 
न्यायाधीश ने दिल्ली में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण द्वारा मुंबई से रिकॉर्ड प्राप्त करने का अनुरोध करते हुए दायर आवेदन पर यह आदेश पारित किया। दिल्ली और मुंबई दोनों शहरों में 26/11 के हमलों से संबंधित कई मामलों की मौजूदगी के कारण निचली अदालत के रिकॉर्ड पहले मुंबई भेजे गए थे।
ALSO READ: राणा का प्रत्यर्पण भारत के लिए बड़ी जीत, पाकिस्तान में छिपे अन्य साजिशकर्ताओं को भी मिले सजा
दयान कृष्णन होंगे NIA के वकील
मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी अदालत में भारत की ओर से प्रक्रिया का नेतृत्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन दिल्ली में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की ओर से अभियोजन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।
ALSO READ: तहव्वुर राणा को ना मिले बिरयानी, उसे फांसी दी जानी चाहिए, किसने की यह मांग
26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी के करीबी सहयोगी राणा पर प्रत्यर्पण के बाद भारत में मुकदमा चलेगा। कृष्णन 2010 से प्रत्यर्पण कार्यवाही से जुड़े रहे हैं। उन्हें विशेष अभियोजक नरेन्द्र मान से सहायता मिलेगी, जो आपराधिक मामलों के अनुभवी वकील हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अभियोजन टीम में एनआईए के वकील के अलावा अधिवक्ता संजीवी शेषाद्रि और श्रीधर काले भी शामिल होंगे।

बंद किया गया मेट्रो स्टेशन का गेल 
मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के मद्देनजर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू  (जेएलएन) मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर दो को बंद कर दिया गया है और उसके आसपास लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रवक्ता ने कहा, एनआईए कार्यालय की इमारत के सबसे नजदीक जेएलएन मेट्रो  स्टेशन का गेट नंबर दो एहतियात के तौर पर बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी और स्टेशन पर अन्य सभी प्रवेश और निकास द्वार यात्रियों के लिए खुले रहेंगे। (इनपुट भाषा)
Edited by: Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : लालकिला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी

तहव्वुर राणा से पाकिस्तान ने पल्ला झाड़ा, बताया कनाडाई नागरिक

आतंकी तहव्वुर राणा का विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड, NIA ने क्या कहा

डोमिनिकन गणराज्य में नाइट क्लब हादसा मामला, मृतकों की संख्या बढ़कर 218 हुई

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

अगला लेख