कांग्रेस के सत्याग्रह में प्रियंका गांधी ने पूछा सवाल, कब तक करोगे एक आदमी का अपमान?

Webdunia
रविवार, 26 मार्च 2023 (08:38 IST)
नई दिल्ली। अंतरिक्ष में इसरो की नई उड़ान, 36 वनवेब सैटैलाइट लांच, राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का सत्याग्रह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे मन की बात, महिला प्रीमियर लीग के फाइनल समेत इन खबरों पर रविवार को रहेगी सबकी नजर। पल-पल की जानकारी...
-प्रियंका गांधी का मोदी सरकार से सवाल, क्या विपक्ष दबाने के लिए हैं
-आज तक हम चुप रहे हैं, आप हमारे परिवार का अपमान करते गए।
-मेरे भाई ने कहा- मैं आपसे नफरत नहीं करता। हमारी विचारधारा अलग है।
-प्रियंका गांधी ने कहा- संसद मेरे शहीद पिता का अपमान किया गया। शहीद के बेटे को देशद्रोही कहा गया।
-मेरे परिवार ने लोकतंत्र को सींचा।
-मैं पूछना चाहती हूं कि एक आदमी का कितना अपमान करोगे।
-राहुल के सवाल का जवाब नहीं दे पाए पीएम मोदी। सरकार के सभी लोग अडाणी को बचाने में लगे।
-हम डरेंगे नहीं मजबूती से लड़ेंगे।
-भाजपा नेताओं को कोई सजा नहीं मिलती।
 
-संकल्प सत्याग्रह में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे-BJP सरकार हमें कमजोर समझ रही है।
-उन्होंने कहा कि अहंकार में अगर कोई हमें कुचलने की कोशिश करेगा तो हम उसे करारा जवाब देंगे।
-राहुल गांधी जी इस देश की जनता के लिए, आपके लिए, महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए लड़ रहे हैं। बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लड़ रहे हैं।
 
<

BJP सरकार और मोदी जी हमें कमजोर समझ रहे हैं।

अगर कोई व्यक्ति अहंकार से हमें कुचलने का प्रयास करेगा तो हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे।

: 'संकल्प सत्याग्रह' में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge pic.twitter.com/cvyx3fQ1xr

— Congress (@INCIndia) March 26, 2023 >-राजघाट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल समेत कई दिग्गज नेता मौजूद।
<

Delhi | Congress president Mallikarjun Kharge, party leaders Priyanka Gandhi Vadra, Jairam Ramesh, KC Venugopal and other leaders arrive at Rajghat to protest against the disqualification of Rahul Gandhi as a member of Parliament. pic.twitter.com/13Kl3c9KNW

— ANI (@ANI) March 26, 2023 >
-दिल्ली पुलिस ने एक पत्र में कहा कि कानून-व्यवस्था एवं यातायात संबंधी कारणों से इस अनुरोध को खारिज किया गया और राजघाट में एवं इसके आसपास दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है।
-पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सत्याग्रह की अनुमति नहीं दी गई है और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
<

After silencing our voice in Parliament, the govt has refused to let us hold a peaceful Satyagraha at Bapu’s samadhi as well.

It has become a habit for the Modi govt to disallow every opposition protest. This will not deter us, our fight for truth, against tyranny goes on. pic.twitter.com/49KYRq8NCj

— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) March 26, 2023 >-इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से 36 वनवेब सैटैलाइट लांच किया।
<

#WATCH | Andhra Pradesh: The Indian Space Research Organisation (ISRO) launches India’s largest LVM3 rocket carrying 36 satellites from Sriharikota

(Source: ISRO) pic.twitter.com/jBC5bVvmTy

— ANI (@ANI) March 26, 2023 >-पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में रविवार को पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता रविवार को देशव्यापी सत्याग्रह करेंगे।
-राहुल गांधी के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए यह ‘संकल्प सत्याग्रह’ सभी प्रांतों एवं जिलों में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के समक्ष होगा।
-राहुल गांधी ने दावा किया है कि उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य इसलिए ठहराया गया क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बात से डरे हुए थे कि संसद में उनका (राहुल) अगला भाषण भी अडाणी मामले पर होने वाला था।
-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के कई अन्य नेता दिल्ली में ‘संकल्प सत्याग्रह’ में शामिल होंगे।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे।
-मुंबई इंडियंस-दिल्ली कैपिटल्स के बीच WPL का फाइनल मुकाबला।
-अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी राज्य मिसिसिपी में टॉरनेडो की चपेट में आने से 24 लोगों की मौत
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?